ETV Bharat / bharat

असम में रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य : मुख्यमंत्री - कोरोना वायरस

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है.21 जून से 30 जून तक रोज तीन लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एक जुलाई से सरकारी कार्यालय फिर से खुलेंगे.

हेमंत बिस्व सरमा
हेमंत बिस्व सरमा
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:31 PM IST

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. असम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा और पूरा तंत्र टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा.

बता दें उन्होंने सभी हितधारकों से तैयारी की समीक्षा के बाद कहा, यह हमारे विस्तारित टीकाकरण अभियान का हिस्सा है. 21 जून से 30 जून तक रोज तीन लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एक जुलाई से सरकारी कार्यालय फिर से खुलेंगे. उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस महीने के तक टीका लगवाने का अनुरोध किया.

पढ़ें :कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 60,753 नए मामले,1,647 मौतें


निजी कंपनियों के कर्मचारियों से भी टीका लगवाने का अनुरोध किया. राज्य सरकार द्वारा अगले महीने से निजी कंपनियों के कार्यालय को शाम पांच बजे तक खोले जाने की अनुमति देने की संभावना है.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है.

भारत में इतनों लोगों को लगा है टीका

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ.

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. असम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा और पूरा तंत्र टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा.

बता दें उन्होंने सभी हितधारकों से तैयारी की समीक्षा के बाद कहा, यह हमारे विस्तारित टीकाकरण अभियान का हिस्सा है. 21 जून से 30 जून तक रोज तीन लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एक जुलाई से सरकारी कार्यालय फिर से खुलेंगे. उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस महीने के तक टीका लगवाने का अनुरोध किया.

पढ़ें :कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 60,753 नए मामले,1,647 मौतें


निजी कंपनियों के कर्मचारियों से भी टीका लगवाने का अनुरोध किया. राज्य सरकार द्वारा अगले महीने से निजी कंपनियों के कार्यालय को शाम पांच बजे तक खोले जाने की अनुमति देने की संभावना है.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है.

भारत में इतनों लोगों को लगा है टीका

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.