नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के 'आकांक्षी जिला कार्यक्रम' (Aspirational District Program) का मकसद हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है.
मोदी ने साथ ही इस बात पर प्रसन्नता जताई कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Program) ने एडीपी यानि की 'Aspirational District Program' की मुख्य विशेषताओं को रेखांकित किया है.
-
India’s Aspirational Districts Programme aims to ensure inclusive & all-round development in areas across our nation. Under this programme, many districts have witnessed holistic transformation. Glad to see the @UNDP report highlight its salient features. https://t.co/LUlqK9HWFR
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India’s Aspirational Districts Programme aims to ensure inclusive & all-round development in areas across our nation. Under this programme, many districts have witnessed holistic transformation. Glad to see the @UNDP report highlight its salient features. https://t.co/LUlqK9HWFR
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2021India’s Aspirational Districts Programme aims to ensure inclusive & all-round development in areas across our nation. Under this programme, many districts have witnessed holistic transformation. Glad to see the @UNDP report highlight its salient features. https://t.co/LUlqK9HWFR
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2021
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि 'आकांक्षी जिला कार्यक्रम' (ADP) ने आकांक्षी जिलों में तेजी से विकास के लिए प्रेरणास्रोत का काम किया है.
यूएनडीपी ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषण, शिक्षा जैसे कुछ क्षेत्रों में और काफी हद तक कृषि और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में कुछ अहम परिवर्तन आए हैं. उसने कहा कि यह उत्साहजनक है क्योंकि विकास के मूल्यांकन के लिए ये क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं.
पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी 47वें G7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्रों को करेंगे संबोधित
इस पर मोदी ने ट्वीट किया कि भारत के 'आकांक्षी जिला कार्यक्रम' का मकसद हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है. इस कार्यक्रम के तहत कई जिलों में आमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं. यह देखकर प्रसन्नता हुई कि यूएनडीपी की रिपोर्ट में इसकी प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित किया गया है.
(भाषा)