नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने एक आश्रम के संचालक को पांच नाबालिगों समेत छह छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आश्रम के आरोपी संचालक को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. 24 नवंबर को आश्रम की एक नाबालिग लड़की ने आश्रम के निदेशक हर्षल मोरे के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: 26/11 Mumbai Attack : मुंबई हमले के बाद कितनी बदली देश की आंतरिक सुरक्षा
डीसीपी किरणकुमार चव्हाण ने बताया कि पुलिस ने 24 नवंबर को पहली पीड़ित छात्रा की शिकायत पर जांच करते हुए आश्रम में पढ़ने वाली अन्य 15 छात्राओं से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान, 15 में से पांच छात्राओं ने आश्रम के निदेशक हर्षल मोरे पर यौन शोषण का आरोप लगाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोप लगाने वाली छह छात्राओं में से पांच नाबालिग हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आईपीसी की विभिन्न धाराओं और एससी एंड एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत म्हसरुल पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है.