ETV Bharat / bharat

अशनीर ग्रोवर के बिगड़े बोल, कहा- इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे, महापौर बोले- दर्ज करेंगे मानहानि का केस - अशनीर ग्रोवर बोले इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे

Uproar over Ashneer Grover: भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर के एक कार्यक्रम के दौरान बोल बिगड़ गए और उन्होंने ये कहा कि स्वचछता में नंबर वन आने वाले इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद लिया है, इसलिए ही हमेशा पुरस्कार उसे ही मिलता है. फिलहाल अशनीर ग्रोवर के विवादित पर इंदौर महापौर ने भी टिप्पणी की है.

ashneer grover on indore
अशनीर ग्रोवर का इंदौर पर विवादित बयान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 9:44 PM IST

अशनीर ग्रोवर के बिगड़े बोल

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में बार-बार पहले नंबर पर आने को लेकर भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बयान से बवाल हो गया है. दरअसल इंदौर के एक कार्यक्रम के दौरान अशनीर ग्रोवर ने कहा कि "इंदौर ने स्वच्छता सर्व को खरीद रखा है, जिसके कारण यह पुरस्कार इंदौर को मिलता है. जबकि स्वच्छता में इंदौर से बेहतर भोपाल को माना जा सकता है."

इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे: दरअसल आज इंदौर इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन केंद्र में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के कार्यक्रम में भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर मुख्य अतिथि के रूप में चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा "एक बार, दो बार, तीन बार.. हर बार इंदौर के पहले नंबर पर आने से माना जा सकता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को ही खरीद रखा है, जिसके कारण उसे हर बार यह अवार्ड मिलता है. जबकि स्वच्छता के लिहाज से भोपाल इंदौर से बेहतर है." अशनीर ग्रोवर यही नहीं रुके उन्होंने कहा "सड़कों से रैपर उठाना ही सफाई नहीं होती, भोपाल को कहा जाता है कि 10:00 बजे के बाद वहां कुछ नहीं होता, लेकिन जो लोग शराब नहीं पीते उनके लिए 10:00 बजे के बाद कुछ होने जैसा नहीं होता, लेकिन इंदौर में ऐसा होता है."

ये खबरें भी जरूर पढ़ें:

महापौर दर्ज कराएंगे अशनीर ग्रोवर पर मानहानि का केस: इशारों-इशारों में अशनीर ग्रोवर ने यह जताने का प्रयास किया कि इंदौर गड़बड़ी करके स्वच्छता के नाम पर पहले नंबर पर है, हालांकि इस दौरान कार्यक्रम में इस बात को लेकर विरोध की स्थिति भी बनी. लिहाजा ऑडियंस ने अशनीर की हूटिंग शुरू कर दी, हालांकि इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक इंदौर को लेकर आपत्तिजनक बयान बाजी सुनते रहे. कार्यक्रम के बाद जैसे ही उनका यह वीडियो वायरल हुआ तो इंदौर नगर निगम ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे इंदौर का अपमान बताया. वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा "जिन लोगों पर भारत पे के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं और जिन्हें हेरा फेरी के कारण ही भारत पे से हटाया गया है, उन्हें इस तरह की बयान बाजी शोभा नहीं देता. ऐसे फ्रॉड लोगों को बुलाने से आयोजकों को बचना चाहिए, यह बयान इंदौर के साथ इंदौर वसियों का अपमान है. इस तरह की टिप्पणी करने पर अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही सहित एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी."

अशनीर ग्रोवर के बिगड़े बोल

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में बार-बार पहले नंबर पर आने को लेकर भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बयान से बवाल हो गया है. दरअसल इंदौर के एक कार्यक्रम के दौरान अशनीर ग्रोवर ने कहा कि "इंदौर ने स्वच्छता सर्व को खरीद रखा है, जिसके कारण यह पुरस्कार इंदौर को मिलता है. जबकि स्वच्छता में इंदौर से बेहतर भोपाल को माना जा सकता है."

इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे: दरअसल आज इंदौर इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन केंद्र में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के कार्यक्रम में भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर मुख्य अतिथि के रूप में चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा "एक बार, दो बार, तीन बार.. हर बार इंदौर के पहले नंबर पर आने से माना जा सकता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को ही खरीद रखा है, जिसके कारण उसे हर बार यह अवार्ड मिलता है. जबकि स्वच्छता के लिहाज से भोपाल इंदौर से बेहतर है." अशनीर ग्रोवर यही नहीं रुके उन्होंने कहा "सड़कों से रैपर उठाना ही सफाई नहीं होती, भोपाल को कहा जाता है कि 10:00 बजे के बाद वहां कुछ नहीं होता, लेकिन जो लोग शराब नहीं पीते उनके लिए 10:00 बजे के बाद कुछ होने जैसा नहीं होता, लेकिन इंदौर में ऐसा होता है."

ये खबरें भी जरूर पढ़ें:

महापौर दर्ज कराएंगे अशनीर ग्रोवर पर मानहानि का केस: इशारों-इशारों में अशनीर ग्रोवर ने यह जताने का प्रयास किया कि इंदौर गड़बड़ी करके स्वच्छता के नाम पर पहले नंबर पर है, हालांकि इस दौरान कार्यक्रम में इस बात को लेकर विरोध की स्थिति भी बनी. लिहाजा ऑडियंस ने अशनीर की हूटिंग शुरू कर दी, हालांकि इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक इंदौर को लेकर आपत्तिजनक बयान बाजी सुनते रहे. कार्यक्रम के बाद जैसे ही उनका यह वीडियो वायरल हुआ तो इंदौर नगर निगम ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे इंदौर का अपमान बताया. वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा "जिन लोगों पर भारत पे के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं और जिन्हें हेरा फेरी के कारण ही भारत पे से हटाया गया है, उन्हें इस तरह की बयान बाजी शोभा नहीं देता. ऐसे फ्रॉड लोगों को बुलाने से आयोजकों को बचना चाहिए, यह बयान इंदौर के साथ इंदौर वसियों का अपमान है. इस तरह की टिप्पणी करने पर अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही सहित एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी."

Last Updated : Sep 10, 2023, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.