जोधपुर. नाबालिग संग यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत (Asaram Jailed Under Pocso) रहा स्वयंभू संत आसाराम को महाशिवरात्रि पर्व पर भजनों पर थिरकते (Asaram Seen Dancing On Bhajans) देखा गया. इस मौके पर केंद्रीय कारागृह में आयोजित कार्यक्रम में बरसों बाद आसाराम पूरी तरह से स्वस्थ और अपने पुराने चिर परिचित अंदाज में नजर आया. ठीक उसी अंदाज में जिस तरह वो अपने सत्संग और प्रवचन के दौरान नजर आता था.
एक फुटेज सामने आई है जिसमें आसाराम भजन के बोलों पर बार-बार नाचने की कोशिश करते देखा गया. इसका वीडियो सामने आया (Asaram case update) है. इसमें आसाराम खड़े-खड़े भजन पर झूमता देखा जा सकता है.
पढ़ें- 'हम राम रहीम को लाए हैं, हम आसाराम को भी लाएंगे', कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर कटाक्ष
कारागृह के रंगमंच से कार्यक्रम का सीधा सजीव प्रसारण बंदियों की सभी बैरक्स में वार्ड में किया गया. कार्यक्रम में बंदियों ने प्रस्तुति देकर महादेव के भजनों का गुणगान किया. बंदियों ने हर्षित होकर महादेव के भजनों पर नृत्य भी किया. इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए अच्छा एवं अनुकरणीय कार्य करने के लिए बंदियों को प्रेरित किया गया.
ये भी पढ़ें-जेल में आसाराम: फोटो हुई वायरल, साधक सेवा दल ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें और लिखा...
भजन मंडली में बंदी चेनाराम, रणजीत, जगदीश, जीतू, नरेश गिरी, किशनदान, देवाराम, भगवान सिंह, खेताराम द्वारा भाग लिया गया। भजन संध्या के अंत में शिवरात्रि पर्व पर शिव शंकर महादेव की आरती की गई. इस अवसर पर जेलर सौरभ स्वामी, महेश शर्मा, अचलाराम, मनोहर सिंह एवं स्टाफ के सुरज्ञान सिंह, लेखराज गोपीलाल और अन्य उपस्थित रहे.
लगातार हो रही स्वास्थ्य जांच: जोधपुर जेल में आसाराम को 8 साल से अधिक का समय हो गया है वो कई बीमारियों से ग्रसित है. पिछले साल कोरोना की चपेट में आने के बाद स्थिति और ज्यादा खराब बताई गई थी. यूरीन संबंधी इंफेक्शन भी बताया गया था. मूत्र संबंधी व्याधि का AIMS में इलाज भी चला. डॉक्टर भी सर्जरी की सलाह दे चुके हैं. जिसकी मनाही ये स्वयंभू संत लगातार करता रहा है.