जोधपुर : नाबालिग संग यौन शोषण मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू की मंगलवार रात तबीयत अचानक बिगड़ गई. बेचैनी होने की शिकायत पर आशाराम को पहले जेल के डिस्पेंसरी में 1 घंटे तक प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया. जहां से उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल शिफ्ट किया गया है.
अस्पताल में आसाराम ने खुद ही बताया कि उसके घुटने काम नहीं कर रहे हैं. बीपी होने के साथ बेचैनी रहती है. इसके अलावा आसाराम ने प्रोस्टेट की परेशानी भी बताई. वहीं, आसाराम को इमरजेंसी जाने की सूचना मिलते ही कुछ भक्त वहां पहुंच गए, जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला. आसाराम को लगभग पूरे समय एक्सप्रेस रूम में ही रखा गया. चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसका ब्लड सैंपल भी लिया. साथ ही, कार्डियोलॉजी के डॉक्टर को भी बुलाया गया. आसाराम की एक्स-रे रिपोर्ट में कुछ फाइंडिंग नजर आने पर डॉक्टर ने उसकी सीटी थोरेक्स करवाने के लिए सिटी स्कैन रूम में भेज दिया. आसाराम की ईसीजी रिपोर्ट नार्मल आई है.
पढ़ें: आंदोलन का 84वां दिन : गाजीपुर बॉर्डर खाली कराने की खबरों पर किसानों में आक्रोश
जेल में बैचेनी की शिकायत
जेल सूत्रों ने बताया कि रात करीब 9 बजे आसाराम ने बेचैनी की शिकायत की. जिस पर जेल की डिस्पेंसरी में उसे लाया गया. जहां कुछ देर तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया. सामान्य होने पर महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया. आसाराम जब अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचा, तो खुद पैदल चलकर इमरजेंसी में गया और वहां से एक्सरे लैब तक पहुंचा. आसाराम को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आसाराम की हालत सामान्य बताई जा रही है.