ETV Bharat / bharat

Asaduddin Owaisi's Relative's Suicide Case: डॉक्टर मजार के अपनी बीवी से नहीं थे अच्छे रिश्ते, काफी समय से थे तनाव में - असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर की मौत का मामला

बीते सोमवार को एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के संबंधी ने आत्महत्या कर ली. वह असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर थे. पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि उनके परिवार में विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह तनाव में थे.

Mazar Uddin Ali Khan's suicide
मजार उद्दीन अली खान की खुदखुशी
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 4:52 PM IST

हैदराबाद: एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर डॉ. मजार उद्दीन अली खान (60) की आत्महत्या से कई सवाल खड़े हुए हैं. गौरतलब है कि सोमवार को बंजारा हिल्स एमएलए कॉलोनी स्थित अपने आवास पर उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. मजार को खून से लथपथ पाया गया, जिसके बाद उन्हें जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अस्पताल में उनके परिजनों से मुलाकात की.

इस आत्महत्या को लेकर पुलिस संभावना जता रही है कि मजारुद्दीन और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक और आर्थिक विवाद कुछ समय से चल रहा था और इसी को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे. इसी मानसिक तनाव के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. रविवार की रात मजार ने मालिश करने वाले युवक को अपने घर बुलाया. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह पूरी रात घर में टहलते हुए बिताते थे, क्योंकि वह सो नहीं पाते थे. सोमवार सुबह करीब 6-7 बजे नौकरानी जब घर पहुंची तो मजार ने उससे कहा कि उन्हें आराम की जरूरत है और नौकरानी से उन्होंने 10 बजे उठने के लिए कहा.

लेकिन 11 बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आए तो नौकरानी ने खिड़की से कमरे में देखा. नौकरानी ने पाया कि मजार खून लथपथ पड़े हुए थे, जिसके बाद उसने यह जानकारी मजार की पत्नी को दी. उनकी पत्नी ने वहां पहुंच देखा और फौरन ही अपने बेटे को बुलाया. खिड़की से प्रवेश करने के बाद, उन्होंने मजार को लिविंग रूम में बिस्तर पर खून से लथपथ पाया और उन्हें जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल ले जाया गया. जांच करने वाले डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी मौत अस्पताल लाने से 4 घंटे ही हो चुकी है.

साउथ जोन डीसीपी जोयल डेविस और बंजारा हिल्स एसीपी श्रीधर ने घटनास्थल का मुआयना किया. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकटठे किए. उन्होंने 32 बोर के लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने को गोली मार ली. डॉ मजार ने 1993 में आफिया राशिद अली खान से शादी की थी. दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे और उन्होंने कई बार पुलिस थानों और अदालतों का दरवाजा खटखटाया.

पढ़ें: Telangana News: असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बताई जा रही है वजह

2021 में आफिया का अपने पति से झगड़ा हुआ और जिसके बाद उन्होंने चाकू से अपना हाथ काट लिया. डायल 100 के माध्यम से सूचना मिलने पर बंजाराहिल्स पुलिस ने उसे बचाया. जोएल डेविस, डीसीपी, दक्षिण का मानना है कि हमें परिवार के सदस्यों से कुछ जानकारी मिली है. हम फॉरेंसिक टीम के जरिए सबूत जुटा रहे हैं. परिवार में आर्थिक विवाद होते रहते हैं. घटना के समय उनकी पत्नी घर पर ही थी. अगर घर में बंदूक के अलावा कोई और हथियार है तो? हम इसी सिलसिले में भी जांच कर रहे हैं. आत्महत्या के कारण जानने की कोशिश की जा रही है.

हैदराबाद: एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर डॉ. मजार उद्दीन अली खान (60) की आत्महत्या से कई सवाल खड़े हुए हैं. गौरतलब है कि सोमवार को बंजारा हिल्स एमएलए कॉलोनी स्थित अपने आवास पर उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. मजार को खून से लथपथ पाया गया, जिसके बाद उन्हें जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अस्पताल में उनके परिजनों से मुलाकात की.

इस आत्महत्या को लेकर पुलिस संभावना जता रही है कि मजारुद्दीन और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक और आर्थिक विवाद कुछ समय से चल रहा था और इसी को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे. इसी मानसिक तनाव के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. रविवार की रात मजार ने मालिश करने वाले युवक को अपने घर बुलाया. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह पूरी रात घर में टहलते हुए बिताते थे, क्योंकि वह सो नहीं पाते थे. सोमवार सुबह करीब 6-7 बजे नौकरानी जब घर पहुंची तो मजार ने उससे कहा कि उन्हें आराम की जरूरत है और नौकरानी से उन्होंने 10 बजे उठने के लिए कहा.

लेकिन 11 बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आए तो नौकरानी ने खिड़की से कमरे में देखा. नौकरानी ने पाया कि मजार खून लथपथ पड़े हुए थे, जिसके बाद उसने यह जानकारी मजार की पत्नी को दी. उनकी पत्नी ने वहां पहुंच देखा और फौरन ही अपने बेटे को बुलाया. खिड़की से प्रवेश करने के बाद, उन्होंने मजार को लिविंग रूम में बिस्तर पर खून से लथपथ पाया और उन्हें जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल ले जाया गया. जांच करने वाले डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी मौत अस्पताल लाने से 4 घंटे ही हो चुकी है.

साउथ जोन डीसीपी जोयल डेविस और बंजारा हिल्स एसीपी श्रीधर ने घटनास्थल का मुआयना किया. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकटठे किए. उन्होंने 32 बोर के लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने को गोली मार ली. डॉ मजार ने 1993 में आफिया राशिद अली खान से शादी की थी. दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे और उन्होंने कई बार पुलिस थानों और अदालतों का दरवाजा खटखटाया.

पढ़ें: Telangana News: असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बताई जा रही है वजह

2021 में आफिया का अपने पति से झगड़ा हुआ और जिसके बाद उन्होंने चाकू से अपना हाथ काट लिया. डायल 100 के माध्यम से सूचना मिलने पर बंजाराहिल्स पुलिस ने उसे बचाया. जोएल डेविस, डीसीपी, दक्षिण का मानना है कि हमें परिवार के सदस्यों से कुछ जानकारी मिली है. हम फॉरेंसिक टीम के जरिए सबूत जुटा रहे हैं. परिवार में आर्थिक विवाद होते रहते हैं. घटना के समय उनकी पत्नी घर पर ही थी. अगर घर में बंदूक के अलावा कोई और हथियार है तो? हम इसी सिलसिले में भी जांच कर रहे हैं. आत्महत्या के कारण जानने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Feb 28, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.