ETV Bharat / bharat

Opposition Unity Meeting: विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP की बैठक में लगी मुहर, पढ़ें दिनभर क्या हुआ

दिल्ली पर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव खत्म हो गया है. रविवार को कांग्रेस ने AAP के समर्थन का ऐलान किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने PAC की बैठक कर विपक्ष की बैठक में शामिल होने का निर्णय किया. पढ़ें दिनभर क्या-क्या हुआ...

etv gfx
etv gfx
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 5:21 PM IST

नई दिल्लीः बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने वाली विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल होगी. यह फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में रविवार को हुई पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में लिया गया. इस फैसले के साथ ही बैठक पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है. केजरीवाल सोमवार शाम को ही बेंगलुरु पहुंच जाएंगे. वह रात्रि भोज में भी शामिल होंगे और अगले दिन होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए AAP सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि PAC की बैठक में हर पहलुओं पर चर्चा हुई. दिल्ली अध्यादेश राष्ट्र विरोधी है. अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ तमाम राजनैतिक पार्टियों का सहयोग मांगा और उन्होंने इस पर हमारा सहयोग किया. कांग्रेस पार्टी ने भी इस अध्यादेश के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी.

  • #WATCH PAC बैठक में हर पहलुओं पर चर्चा हुई। दिल्ली अध्यादेश राष्ट्र विरोधी है...अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ तमाम राजनैतिक पार्टियों का सहयोग मांगा और उन्होंने इसपर हमारा सहयोग किया, कांग्रेस पार्टी ने भी इस अध्यादेश के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। 17-18 जुलाई को… pic.twitter.com/ZshJWEVPWp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेणुगोपाल ने किया समर्थन का ऐलानः रविवार दोपहर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का रुख स्पष्ट है. राज्यपालों के माध्यम से विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में हस्तक्षेप करने के केंद्र के ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेगी और जब भी कोई विधेयक आएगा संसद में विरोध किया जाएगा. सिर्फ दिल्ली ही नहीं इस तरह के किसी भी विधेयका का विरोध करने का फैसला किया है.

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमने कल निर्णय लिया. हम देश की संघीय व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और राज्यपालों के माध्यम से राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं. हम दिल्ली अध्यादेश का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं.

बैठक से पहले बेंगलुरु में लगा केजरीवाल का पोस्टरः विपक्ष की बैठक से पहले बेंगलुरु में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं. कांग्रेस ने केजरीवाल के शामिल होने की उम्मीद जताई है. न्यूज एजेंसी ANI से कर्नाटक सरकार के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि दिल्ली अध्यादेश का समर्थन नहीं किया जा सकता, यह पूरी तरह से देश के संघीय ढांचे के खिलाफ जा रहा है. बीजेपी दिल्ली से सब कुछ नियंत्रित करने और गैर-बीजेपी शासित राज्यों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. केसी वेणुगोपाल ने जो कहा वह सही कदम है.

  • #WATCH | Posters of opposition leaders including Delhi CM Arvind Kejriwal put up in Bengaluru ahead of the opposition meeting.

    Congress today announced that it will support AAP on the ordinance issue. pic.twitter.com/HRR4OdgkFG

    — ANI (@ANI) July 16, 2023 ट" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ट">

राघव चड्ढा ने बताया सकारात्मक कदमः दिल्ली अध्यादेश मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा अपना रुख स्पष्ट करने के साथ वेणुगोपल ने उम्मीद जताई कि AAP अब बेंगलुरु में विपक्षी दलों की आगामी बैठक में भाग लेगी. वहीं, कांग्रेस के इस ऐलान के बाद AAP सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की है. यह एक सकारात्मक कदम है.

etv gfx
etv gfx

पटना में हुई थी विपक्ष की पहली बैठकः पटना में 23 जून को पहली बैठक में विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करने का संकल्प लिया था. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मई में दिल्ली में नौकरशाहों के स्थानांतरण और पोस्टिंग पर अध्यादेश लेकर आई, जिससे दिल्ली में निर्वाचित सरकार को सेवाओं के मामले पर नियंत्रण देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वस्तुतः नकार दिया गया.

यह भी पढ़ेंः 'राहुल ने पूछा.. कब बना रहे हैं मंत्री? CM नीतीश ने तेजस्वी-लालू की ओर इशारा किया'

नई दिल्लीः बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने वाली विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल होगी. यह फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में रविवार को हुई पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में लिया गया. इस फैसले के साथ ही बैठक पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है. केजरीवाल सोमवार शाम को ही बेंगलुरु पहुंच जाएंगे. वह रात्रि भोज में भी शामिल होंगे और अगले दिन होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए AAP सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि PAC की बैठक में हर पहलुओं पर चर्चा हुई. दिल्ली अध्यादेश राष्ट्र विरोधी है. अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ तमाम राजनैतिक पार्टियों का सहयोग मांगा और उन्होंने इस पर हमारा सहयोग किया. कांग्रेस पार्टी ने भी इस अध्यादेश के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी.

  • #WATCH PAC बैठक में हर पहलुओं पर चर्चा हुई। दिल्ली अध्यादेश राष्ट्र विरोधी है...अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ तमाम राजनैतिक पार्टियों का सहयोग मांगा और उन्होंने इसपर हमारा सहयोग किया, कांग्रेस पार्टी ने भी इस अध्यादेश के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। 17-18 जुलाई को… pic.twitter.com/ZshJWEVPWp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेणुगोपाल ने किया समर्थन का ऐलानः रविवार दोपहर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का रुख स्पष्ट है. राज्यपालों के माध्यम से विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में हस्तक्षेप करने के केंद्र के ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेगी और जब भी कोई विधेयक आएगा संसद में विरोध किया जाएगा. सिर्फ दिल्ली ही नहीं इस तरह के किसी भी विधेयका का विरोध करने का फैसला किया है.

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमने कल निर्णय लिया. हम देश की संघीय व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और राज्यपालों के माध्यम से राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं. हम दिल्ली अध्यादेश का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं.

बैठक से पहले बेंगलुरु में लगा केजरीवाल का पोस्टरः विपक्ष की बैठक से पहले बेंगलुरु में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं. कांग्रेस ने केजरीवाल के शामिल होने की उम्मीद जताई है. न्यूज एजेंसी ANI से कर्नाटक सरकार के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि दिल्ली अध्यादेश का समर्थन नहीं किया जा सकता, यह पूरी तरह से देश के संघीय ढांचे के खिलाफ जा रहा है. बीजेपी दिल्ली से सब कुछ नियंत्रित करने और गैर-बीजेपी शासित राज्यों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. केसी वेणुगोपाल ने जो कहा वह सही कदम है.

  • #WATCH | Posters of opposition leaders including Delhi CM Arvind Kejriwal put up in Bengaluru ahead of the opposition meeting.

    Congress today announced that it will support AAP on the ordinance issue. pic.twitter.com/HRR4OdgkFG

    — ANI (@ANI) July 16, 2023 ट" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ट">

राघव चड्ढा ने बताया सकारात्मक कदमः दिल्ली अध्यादेश मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा अपना रुख स्पष्ट करने के साथ वेणुगोपल ने उम्मीद जताई कि AAP अब बेंगलुरु में विपक्षी दलों की आगामी बैठक में भाग लेगी. वहीं, कांग्रेस के इस ऐलान के बाद AAP सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की है. यह एक सकारात्मक कदम है.

etv gfx
etv gfx

पटना में हुई थी विपक्ष की पहली बैठकः पटना में 23 जून को पहली बैठक में विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करने का संकल्प लिया था. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मई में दिल्ली में नौकरशाहों के स्थानांतरण और पोस्टिंग पर अध्यादेश लेकर आई, जिससे दिल्ली में निर्वाचित सरकार को सेवाओं के मामले पर नियंत्रण देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वस्तुतः नकार दिया गया.

यह भी पढ़ेंः 'राहुल ने पूछा.. कब बना रहे हैं मंत्री? CM नीतीश ने तेजस्वी-लालू की ओर इशारा किया'

Last Updated : Jul 16, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.