नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र (Arvind Kejriwal letter to PM Modi) लिखा है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि नए स्ट्रेन से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई जाए.
इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर पाया है. सीएम ने नए स्ट्रेन के खतरे के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई है.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद पूरे विश्व भर में चिंता बढ़ गई है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Arvind Kejriwal letter to PM Modi) को एक चिट्ठी लिखकर स्पष्ट तौर पर आग्रह करते हुए कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर ना सिर्फ चिंता जताई है, बल्कि यह भी कहा है कि महामारी के नए वेरिएंट को भारत में घुसने से रोकने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने होंगे, ताकि नागरिकों को महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके. यूरोप समेत कई देशों की तरह हमें भी दक्षिण अफ्रीका से आने वाली हवाई उड़ानों पर जल्द प्रतिबंध लगाना होगा. इस मामले में ढिलाई बरतना नुकसानदेह हो सकता है.
पूरा विश्व वर्तमान समय में कोरोना जैसी महामारी की वजह से पैदा हुए गंभीर हालातों का सामना कर रहा है. इस बीच भारत जैसे देश में कोरोना महामारी के मामलों में बीते कुछ दिनों में कमी आई है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अंदर कोरोना महामारी के खतरनाक पाए गए नए वेरिएंट के बाद विश्व भर के सभी देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसे में यूरोप समेत कई दूसरे देशों ने कड़ा निर्णय लेते हुए अफ्रीकी देशों की उड़ानों को तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है.
डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी दक्षिण अफ्रीका में पाए गए इस नए स्ट्रेन को खतरनाक बताया है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के सामने आए नए वेरिएंट की खबरों के सामने आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे स्पष्ट तौर पर आग्रह करते हुए कहा है कि कोरोना के नए वेरीएंट को लेकर भारत सरकार को अब कुछ कड़े कदम उठाने की सख्त आवश्यकता है. जिससे कोरोना के नए वेरिएंट को देश में घुसने से रोक जा सके. जिसके लिए हमें हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यूरोप समेत कई देशों का हवाला देते हुए कहा है कि इन सभी देशों ने दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना के नए वेरिएंट के बाद एहतियातन तौर पर हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में भारत को भी तुरंत प्रभाव से इन हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. ताकि भारत के अंदर कोरोना के नए वेरिएंट को आने से रोका जा सके. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र के माध्यम से कहा कि इस संबंध में यदि निर्णय लेने में थोड़ी भी देरी हुई तो वह नुकसानदेह साबित हो सकता है. कोई भी व्यक्ति जो संक्रमण युक्त हुआ अगर भारत में आ गया तो यह कोरोना का वेरिएंट काफी तेजी से फैलता है. जिसे रोकना आगे काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में भारत सरकार को तुरंत प्रभाव से इस संबंध में सख्त निर्णय लेने की आवश्यकता है.
पत्र की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा देश पिछले लगभग डेढ़ साल से कोरोना जैसी गंभीर महामारी से जंग लड़ रहा है. कठिन परिश्रम के बाद हम लोग कुछ हद तक महामारी से पार पाए हैं. जिसका श्रेय सीधे तौर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ और कोरोना वॉरियर्स को जाता है. ऐसे में अब किसी भी प्रकार की ढिलाई न करें. इसको ध्यान में रखते हुए हमें सख्त निर्णय लेने की आवश्यकता है. दक्षिण अफ्रीका में सामने आए नए वेरिएंट के बाद हमें डब्ल्यूएचओ के द्वारा दी गई वार्निंग को ध्यान में रखते हुए और यूरोपीय देशों की तरह उठाए गए कदम को देखते हुए हमें भी अफ्रीकी देशों से आने वाली फ्लाइट के ऊपर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाना होगा, ताकि देश में इस खतरनाक महामारी के नए वेरिएंट को आने से रोका जा सके. जिसके लिए तुरंत निर्णय लेना जरूरी है.
पढ़ेंः दिल्ली स्कूल मॉडल पर बहस के लिए मनीष सिसोदिया ने जारी की 250 स्कूलों की लिस्ट