कवर्धा : छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. पार्टी 56 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें कवर्धा विधानसभा भी शामिल है. पार्टी ने यहां से लोहारा के राजा खड्गराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजसभा सांसद संदीप पाठक ने चुनावी सभा ली. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह भी रोड शो में शामिल हुए.
हमारा काम बोलता है : रोड शो दौरान आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में पहले दो ही राजनीतिक दलों के बीच जनता को चुनना होता था.लेकिन अब आपके सामने आम आदमी पार्टी का विकल्प है.हमने दो-दो जगहों पर सरकार बनाई है.वहां की जनता को हम पर भरोसा है.दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को तीन बार बहुमत दिया.वो इसलिए क्योंकि हमारा काम बोलता है.
छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे : हम देश बदलना चाहते हैं आप हमारा साथ दें हम आपको हर चीज देंगे. जो आप सरकार से उम्मीद करते हैं. फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाएंगे. आप ने 75 साल कांग्रेस और बीजेपी को मौका दिया. एक बार हमें भी दें हम आपके बच्चों का भविष्य बना देंगे. इंजीनियर बना देंगे. वकील, डॉक्टर बना देंगे.
-
Chhattisgarh में जनसैलाब
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
होने जा रहा नयी क्रांति का आग़ाज़ 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/YeMU0iTWRh
">Chhattisgarh में जनसैलाब
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2023
होने जा रहा नयी क्रांति का आग़ाज़ 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/YeMU0iTWRhChhattisgarh में जनसैलाब
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2023
होने जा रहा नयी क्रांति का आग़ाज़ 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/YeMU0iTWRh
'' छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनती है. तो किसानों का धान 3200 में लेंगे. एक मुश्त भुगतान होगा. अगर हम भी अच्छा काम नहीं करेंगे तो आप हमें भी बाहर कर देना.'' अरविंद केजरीवाल, आप
भगवंत मान ने बोला बीजेपी पर हमला : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी घोषणा पत्र को जुमला बताते हुए कहा कि झूठ और धोखे की सरकार है. बीजेपी और इनके नेता जनता को बेवकूफ बनाते हैं. जो पार्टी इनका चेहरा जनता के सामने लाती है. उन्हें ईडी से डराती है, हमारे दो नेता अब भी जेल में हैं. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. इस दौरान भगवंत मान ने भीड़ देखने के बाद इसे आने वाली क्रांति बताया.
दिल्ली और पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में आएगी क्रांति : ये भीड़ नहीं क्रांति का संकेत है. यही क्रांति हमने दिल्ली और पंजाब में देखी है. 23 साल छत्तीसगढ़ को बने हो गया. 75 साल देश की आजादी को हो गया.लेकिन आज भी गरीब और मिडिल क्लास परिवार अच्छे स्कूल में बच्चों को पढ़ा नहीं सकते. फीस ज्यादा है. सरकारी स्कूल में भी नहीं पढ़ा सकते क्योंकि शिक्षा अच्छी नहीं है. सरकारी अस्पताल में इलाज करा नहीं सकते. क्योंकि व्यवस्था नहीं है. प्राइवेट अस्पतालों में इलाज महंगा है. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा, क्योंकि पहले विकल्प नहीं था,लेकिन अब है. आम आदमी पार्टी आंदोलन करके बनी है आंदोलन की पार्टी है. गरीबों की पार्टी है. इसलिए एक मौका आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए आम आदमी को वोट देकर दें और हमें सेवा करने का मौका दें.
मस्तूरी में भी केजरीवाल ने की थी सभा : इससे पहले आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल में मस्तूरी में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान केजरीवाल ने जनता से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि देश में पहले दो ही राजनीतिक दलों के बीच जनता को चुनना होता था.लेकिन अब आपके सामने आम आदमी पार्टी का विकल्प है.हमने दो दो जगहों पर सरकार बनाई है.वहां की जनता को हम पर भरोसा है.दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को तीन बार बहुमत दिया.वो इसलिए क्योंकि हमारा काम बोलता है.