नई दिल्लीः दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. दिल्ली विधानसभा में बीते दिन दिनों से वो जब भी बोले हैं, मोदी ही केंद्र में रहे. बुधवार को एक बार फिर केजरीवाल ने PM मोदी को निशाने पर लिया. मौका था दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की.
-
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "ED & CBI have brought all the corrupt people of the country in one party. ED-CBI raid & put a gun to their head and ask them if they want to go to jail or to BJP...The day PM Modi does not remain the PM, India will become a… pic.twitter.com/ZrBfhTTpJE
— ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "ED & CBI have brought all the corrupt people of the country in one party. ED-CBI raid & put a gun to their head and ask them if they want to go to jail or to BJP...The day PM Modi does not remain the PM, India will become a… pic.twitter.com/ZrBfhTTpJE
— ANI (@ANI) March 29, 2023#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "ED & CBI have brought all the corrupt people of the country in one party. ED-CBI raid & put a gun to their head and ask them if they want to go to jail or to BJP...The day PM Modi does not remain the PM, India will become a… pic.twitter.com/ZrBfhTTpJE
— ANI (@ANI) March 29, 2023
उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है. ईडी-सीबीआई ने छापा मारा और सिर पर बंदूक रख दी और पूछा कि वे जेल जाना चाहते हैं या भाजपा में. जिस दिन पीएम मोदी पीएम नहीं रहेंगे, भारत 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत' बन जाएगा. जिस दिन उनकी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी, भाजपा के लोगों को सलाखों के पीछे डाल देंगे. देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा.
2050 तक भी चुनाव नहीं जीत पाओगे: सदन में विश्वास प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार देश की जनतंत्र को कुचलने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है. विधायकों को धमकी दी जा रही है कि उन्हें जेल में बंद कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि भाजपा के सदस्य आज इस पार्टी में हैं. कल हमारी पार्टी में होंगे. भाई कहो, जो कहना है. हम चाहते हैं कि यह हमारी गलती निकाले. उन्होंने भाजपा पर तंज कसा है कि 2050 तक भी चुनाव नहीं जीत पाओगे.
यह भी पढ़ेंः Confidence Motion: विधानसभा में केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव किया पेश, कही ये बात
सरकार गिराने की कोशिश कीः CM ने कहा कि इन्होंने (BJP) हमारी सरकार गिराने की कोशिश की. यह खोखले हैं. इनके अंदर कुछ नही हैं. 70 में 62 विधायक हैं हमारे पास. अब मत करना अगर थोड़ी इज्जत बाकी है तो अब मत करना. भाजपा के तीन नेता तेलंगाना में पकड़े गए. इनका स्टिंग ऑपरेशन हुआ था. केसीआर का फोन आया आपकी सरकार गिरने वाली है. हमने उनसे कहा चिंता न करे हम बिकने वाले नहीं हैं. यह आम आदमी पार्टी है देश के साथ गद्दारी नहीं करेंगे. फांसी पर लटक जायेंगे. हमारे हीरे हैं. कोई नहीं टूटेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम कर्नाटक में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. अच्छा करेंगे.
कल कहा था- अडानी तो फ्रंट हैः कल यानी मंगलवार को CM केजरीवाल ने कहा कि अडानी तो केवल फ्रंट है. उसमें सारा पैसा मोदी का लगा है. अडानी मोदी जी का पैसा मैनेज करता है. अगर इसकी ईडी, सीबीआई की जांच हो गई तो अडानी नहीं डूबेगा, मोदी डूबेंगे.
मोदी कम पढ़े-लिखे हैंः सोमवर को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने PM मोदी की पढ़ाई को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि PM कई बार कह चुके हैं कि कभी कॉलेज नहीं गया. स्कूल तक की शिक्षा है. PM कम पढ़े लिखे हैं. जिसका खामियाजा देश भुगत रहा है. देश को जरूरी है नेतृत्व पढ़ा लिखा होना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः क्या मोहम्मद फैजल की तरह राहुल गांधी की भी सदस्यता बहाल हो जाएगी?