बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेताओं की बड़ी जनसभा के बाद आम आदमी पार्टी बिलासपुर में महारैली कर रही है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप कार्यकर्ताओं को रीचार्ज करने बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे. दोनों ने बारी बारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया. साथ ही दिल्ली और पंजाब की उपलब्धियां गिनाते हुए छत्तीसरगढ़वासियों से आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने की अपील की. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग की 24 विधानसभा सीटें और लोकसभा की 4 सीटें जीतने के लिए केजरीवाल और मान ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. शुक्रवार को बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बड़ी रैली की थी.
बिलासपुर संभाग पर ही फोकस क्यों : बिलासपुर संभाग में 24 सीटें हैं. इसमें से कांग्रेस के पास 13, बीजेपी के पास 7, बीएसपी और जेसीसीजे के पास 2-2 सीट है. लोकसभा की बात करें तो 11 सीटों में से 4 सीटें इसी संभाग में आती हैं. इसलिए कोई भी दल बिलासपुर संभाग की सीटों पर सबसे पहले फोकस करता है.
तीसरा विकल्प बनना चाहती है आप : पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपनी ताकत दिखाई थी. अजीत जोगी की नई पार्टी को प्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी टूट की कगार पर पहुंच चुकी है. लिहाजा अब आम आदमी पार्टी खुद को तीसरे मोर्चे के तौर पर देख रही है. आम आदमी पार्टी अब दावा कर रही है कि बिना उनकी मदद के कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकती.