ETV Bharat / bharat

CM Kejriwal on INDIA Alliance: किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे INDIA एलायंस, AAP संयोजक केजरीवाल को बड़ा ऐलान - AAP will not leave India Alliance

AAP will not leave India Alliance: आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आम आदमी पार्टी इस गठबंधन से अलग नहीं होगी. यह ऐलान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद INDIA गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की कयासबाजी की जा रही थी. इस पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हम INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं. किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा एक ही स्टैंड है कि हमें ऐसी व्यवस्था तैयार करनी चाहिए कि इस देश का एक-एक आदमी यह फील करें कि वह प्रधानमंत्री है. नीतीश कुमार के पीएम फेस को लेकर कहा कि "आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. विपक्षी गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग फार्मूला तैयार न होने पर कहा कि थोड़ा समय लगेगा, लेकिन यह हो जाएगा.

  • #WATCH आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं। आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होगी... आम आदमी पार्टी सरकार नशे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.. लेकिन मैं किसी विशेष केस या किसी व्यक्ति विशेष पर बात नहीं कर रहा क्योंकि मेरे पास जानकारी नहीं… pic.twitter.com/sfHSKb4yOh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर बोले: पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, "पंजाब पुलिस ने कल किसी कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. हमारे पास इसकी डिटेल नहीं है. यह पंजाब पुलिस बताएगी, लेकिन नशे के खिलाफ हमने जंग छेड़ी हुई है. किसी व्यक्तिगत मामले या व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन नशा खत्म करने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं. इसके खिलाफ लड़ाई में किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. चाहे वह बड़ा हो या छोटा."

आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव: पिछले कुछ दिनों में पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है. कांग्रेस के नेता वहां पर बयान दे रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी से किसी तरह सीट शेयरिंग करने से उन्होंने इनकार किया. वहीं आम आदमी पार्टी अभी तक इस पर चुप्पी साधे हुए थी. अब अरविंद केजरीवाल ने इस पर अपनी राय जाहिर की है. दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंदरखाने कई चर्चाएं चल रही है. लेकिन अभी तक जिम्मेदारी के साथ किसी भी नेता ने स्पष्ट बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Pollution: सीएम केजरीवाल ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान, पटाखों पर प्रतिबंध के साथ ही लागू होगा 'ग्रैप'

Kejriwal bunglow controversy: बंगले की CBI जांच पर केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, चौथी पास राजा से उम्मीद भी क्या

नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद INDIA गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की कयासबाजी की जा रही थी. इस पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हम INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं. किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा एक ही स्टैंड है कि हमें ऐसी व्यवस्था तैयार करनी चाहिए कि इस देश का एक-एक आदमी यह फील करें कि वह प्रधानमंत्री है. नीतीश कुमार के पीएम फेस को लेकर कहा कि "आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. विपक्षी गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग फार्मूला तैयार न होने पर कहा कि थोड़ा समय लगेगा, लेकिन यह हो जाएगा.

  • #WATCH आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं। आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होगी... आम आदमी पार्टी सरकार नशे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.. लेकिन मैं किसी विशेष केस या किसी व्यक्ति विशेष पर बात नहीं कर रहा क्योंकि मेरे पास जानकारी नहीं… pic.twitter.com/sfHSKb4yOh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर बोले: पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, "पंजाब पुलिस ने कल किसी कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. हमारे पास इसकी डिटेल नहीं है. यह पंजाब पुलिस बताएगी, लेकिन नशे के खिलाफ हमने जंग छेड़ी हुई है. किसी व्यक्तिगत मामले या व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन नशा खत्म करने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं. इसके खिलाफ लड़ाई में किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. चाहे वह बड़ा हो या छोटा."

आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव: पिछले कुछ दिनों में पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है. कांग्रेस के नेता वहां पर बयान दे रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी से किसी तरह सीट शेयरिंग करने से उन्होंने इनकार किया. वहीं आम आदमी पार्टी अभी तक इस पर चुप्पी साधे हुए थी. अब अरविंद केजरीवाल ने इस पर अपनी राय जाहिर की है. दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंदरखाने कई चर्चाएं चल रही है. लेकिन अभी तक जिम्मेदारी के साथ किसी भी नेता ने स्पष्ट बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Pollution: सीएम केजरीवाल ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान, पटाखों पर प्रतिबंध के साथ ही लागू होगा 'ग्रैप'

Kejriwal bunglow controversy: बंगले की CBI जांच पर केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, चौथी पास राजा से उम्मीद भी क्या

Last Updated : Sep 29, 2023, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.