ईटानगर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा विधायक जम्बे ताशी का बुधवार को गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन (arunachal mla jambey tashi death) हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. परिवार के एक सदस्य ने ताशी (48) के निधन की पुष्टि की है. लुमला विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे ताशी (48) भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य भी थे. उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी से हेलीकॉप्टर द्वारा लुमला लाया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा विधायक जम्बे ताशी के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह एक ऐसे नेता थे, जिनमें समाज सेवा को लेकर जुनून था. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'जाम्बे ताशी के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनकी पहचान एक भरोसेमंद नेता की थी, जो समाज की सेवा करने के लिए जुनूनी थे. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.'
-
Pained by the untimely demise of Shri Jambey Tashi Ji. He was a promising leader who was passionate about serving society. He worked hard for Arunachal Pradesh’s progress. In this sad hour, my thoughts are with his family and supporters. Om Mani Padme Hum. @PemaKhanduBJP
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pained by the untimely demise of Shri Jambey Tashi Ji. He was a promising leader who was passionate about serving society. He worked hard for Arunachal Pradesh’s progress. In this sad hour, my thoughts are with his family and supporters. Om Mani Padme Hum. @PemaKhanduBJP
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2022Pained by the untimely demise of Shri Jambey Tashi Ji. He was a promising leader who was passionate about serving society. He worked hard for Arunachal Pradesh’s progress. In this sad hour, my thoughts are with his family and supporters. Om Mani Padme Hum. @PemaKhanduBJP
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2022
वहीं, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने निकटवर्ती रिश्तेदार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'लुमला विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक और मेरे भाई श्री जम्बे ताशी जी का निधन मेरे लिए एक बहुत बड़ी और व्यक्तिगत क्षति है, मुझे इससे बहुत अधिक दुख हुआ है.' मुख्यमंत्री ने लिखा, 'मैं दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हूं. प्रिय भाई, आप निर्वाण के परम धाम को प्राप्त हों.'
ताशी के परिवार में उनकी पत्नी शेरिंग लामू के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है. ताशी तवांग जिले की लुमला सीट से 2009 में कांग्रेस के टिकट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. इसके बाद वह 2014 में दोबारा निर्वाचित हुए. प्रदेश में 2019 का विधानसभा चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीता था. (PTI)