ETV Bharat / bharat

खांडू ने तवांग में 104 फुट ऊचा तिरंगा फहराया - तवांग में झंडा फहराया

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ( cm Pema Khandu) ने बृहस्पतिवार को चीन की सीमा से लगे बौद्ध तीर्थ शहर तवांग में नगंगपा नटमे (बुद्ध पार्क) में 0,000 फुट की ऊंचाई पर 104 फुट लंबा स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Khandu unfurls 104 feet high tricolor in Tawang
खांडू ने तवांग में 104 फुट ऊचा तिरंगा फहराया
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:19 PM IST

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ( cm Pema Khandu) ने बृहस्पतिवार को चीन की सीमा से लगे बौद्ध तीर्थ शहर तवांग में नगंगपा नटमे (बुद्ध पार्क) में 104 फुट लंबा स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया. खांडू ने राज्य के लोगों को इस मौके पर बधाई दी और मीडिया से बातचीत में कहा कि स्मारक झंडा अरुणाचल प्रदेश के सभी देशभक्तों को समर्पित करते हुए फहराया गया है और 10,000 फुट की ऊंचाई पर दूसरा सबसे ऊंचा स्मारक राष्ट्रीय ध्वज है.

उन्होंने सेना, सशस्त्र सीमा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, तवांग जिला प्रशासन और विधायक शेरिंग ताशी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. खांडू ने ट्विटर पर कहा, 'अरुणाचल के देशभक्त लोगों को 104 फीट का राष्ट्रीय ध्वज समर्पित करते हुए गर्व हो रहा है, जिसे आज तवांग के नगंगपा नटमे (बुद्ध पार्क) में फहराया गया.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, '10,000 फुट (की ऊंचाई)पर, यह स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज ऊंचाई के मामले में देश में दूसरा सबसे ऊंचा है. जय हिंद .'

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ( cm Pema Khandu) ने बृहस्पतिवार को चीन की सीमा से लगे बौद्ध तीर्थ शहर तवांग में नगंगपा नटमे (बुद्ध पार्क) में 104 फुट लंबा स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया. खांडू ने राज्य के लोगों को इस मौके पर बधाई दी और मीडिया से बातचीत में कहा कि स्मारक झंडा अरुणाचल प्रदेश के सभी देशभक्तों को समर्पित करते हुए फहराया गया है और 10,000 फुट की ऊंचाई पर दूसरा सबसे ऊंचा स्मारक राष्ट्रीय ध्वज है.

उन्होंने सेना, सशस्त्र सीमा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, तवांग जिला प्रशासन और विधायक शेरिंग ताशी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. खांडू ने ट्विटर पर कहा, 'अरुणाचल के देशभक्त लोगों को 104 फीट का राष्ट्रीय ध्वज समर्पित करते हुए गर्व हो रहा है, जिसे आज तवांग के नगंगपा नटमे (बुद्ध पार्क) में फहराया गया.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, '10,000 फुट (की ऊंचाई)पर, यह स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज ऊंचाई के मामले में देश में दूसरा सबसे ऊंचा है. जय हिंद .'

ये भी पढ़ें - पिंगली वेंकैया, जिन्होंने 100 साल पहले डिजाइन किया था राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.