मुबंई : पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में पिछले दस दिनों से लापता अरुण राठौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे अब इस मामले में पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक अरुण राठौर से सीधे पुलिस कमिश्नरेट में पूछताछ की जा सकती है.
अरुण राठौर पुलिस जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मामले की जांच कर रही पुणे पुलिस की रिपोर्ट में अरुण राठौर के नाम से वायरल हुई रिकॉर्डिंग का जिक्र है. इसके अलावा यवतमाल मामले में भी अरुण राठौड़ नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया था.
बता दें पूरे मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाएगी. कुल तीन टीमें मामले की जांच कर रही हैं. इससे पहले पूजा के माता-पिता से भी पूछताछ की जा चुकी है. हालांकि पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में वनवडी इलाके स्थित एक इमारत से गिरकर एक 22 साल की लड़की की मौत हो गई. इस बीच सवाल उठाया गया कि क्या उसने आत्महत्या की है या वह एक हत्या थी. पूरे मामले को राजनीतिक रंग तब मिला, जब मामले में शिवसेना मंत्री का नाम सामने आया.
पढ़ें - पुलिस ने पूजा चव्हाण की मौत की रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग को सौंपी
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लिया और पुणे पुलिस को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया. तदनुसार, पुणे पुलिस ने आज आयोग और राज्य पुलिस महानिदेशक हेमंत नागराले को जांच की एक पूरी रिपोर्ट सौंपी.
इससे पहले मामले की तेजी से जांच करने के लिए पुलिस की दो टीमें बीड और यवतमाल के लिए रवाना हुईं.