ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के कोनासीमा में आगजनी, जिले का नाम बदलने को लेकर विवाद - कोनासीमा जिले नाम को लेकर आगजनी आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में यहां के नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद अमलापुरम शहर में आगजनी की घटना हुई. घटना में करीब 20 पुलिसकर्मियों के चाेटिल होने की सूचना है.

arson in andhra pradesh amalapuram
आंध्र प्रदेश के अमलापुरम आगजनी
author img

By

Published : May 24, 2022, 10:47 PM IST

Updated : May 24, 2022, 11:01 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के नवगठित जिले कोनासीमा का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने के प्रस्ताव के खिलाफ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद राज्य के अमलापुरम शहर में आगजनी की घटना हुई. घटना में कई पुलिस वालों के जख्मी होने की बात कही जा रही है क्योंकि लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया है. वहीं शहर में पुलिस की एक गाड़ी और एक शिक्षण संस्थान की बस में भी आग लगा दी गई.

इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री पी. विश्वरुपु के कार्यालय पर भी हमला किया गया और वहां रखे फर्नीचर में तोड़फोड़ भी की गई. घटना पर राज्य की गृहमंत्री तानेती वनिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों और असामाजिक तत्वों ने आगजनी को और भड़काया.

अमलापुरम शहर में आगजनी

उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना में करीब 20 पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं. हम मामले की जांच करेंगे और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाएंगे.' उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को पूर्वी गोदावरी जिले से अलग कर कोनासीमा जिले का गठन किया गया था. पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कोनासीमा जिले का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर लोगों से आपत्ति आमंत्रित की थी.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदल रही आंध्र सरकार, संसद में उठा मुद्दा

इस पृष्ठभूमि में कोनासीमा साधना समिति ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और जिले का नाम यथावत कोनासीमा रहने देने की मांग की. समिति ने मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला को जिले का नाम बदलने के खिलाफ ज्ञापन देने का प्रयास करते हुए प्रदर्शन का आयोजन किया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की जिससे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और अंतत: शांत रहने वाले अमलापुरम में आगजनी की घटना हुई.

अमरावती: आंध्र प्रदेश के नवगठित जिले कोनासीमा का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने के प्रस्ताव के खिलाफ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद राज्य के अमलापुरम शहर में आगजनी की घटना हुई. घटना में कई पुलिस वालों के जख्मी होने की बात कही जा रही है क्योंकि लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया है. वहीं शहर में पुलिस की एक गाड़ी और एक शिक्षण संस्थान की बस में भी आग लगा दी गई.

इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री पी. विश्वरुपु के कार्यालय पर भी हमला किया गया और वहां रखे फर्नीचर में तोड़फोड़ भी की गई. घटना पर राज्य की गृहमंत्री तानेती वनिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों और असामाजिक तत्वों ने आगजनी को और भड़काया.

अमलापुरम शहर में आगजनी

उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना में करीब 20 पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं. हम मामले की जांच करेंगे और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाएंगे.' उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को पूर्वी गोदावरी जिले से अलग कर कोनासीमा जिले का गठन किया गया था. पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कोनासीमा जिले का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर लोगों से आपत्ति आमंत्रित की थी.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदल रही आंध्र सरकार, संसद में उठा मुद्दा

इस पृष्ठभूमि में कोनासीमा साधना समिति ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और जिले का नाम यथावत कोनासीमा रहने देने की मांग की. समिति ने मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला को जिले का नाम बदलने के खिलाफ ज्ञापन देने का प्रयास करते हुए प्रदर्शन का आयोजन किया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की जिससे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और अंतत: शांत रहने वाले अमलापुरम में आगजनी की घटना हुई.

Last Updated : May 24, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.