तिरुवनंतपुरम : कोवलम क्षेत्र के पूर्व सीपीएम समिति के सदस्य, पूर्व शाखा सचिव और अन्य कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं.
विझिनजाम ग्राम पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और सीपीएम कोवलम क्षेत्र समिति के सदस्य मुकोला प्रभाकरन, पूर्व शाखा सचिव वायलकारा मधु सहित लगभग 100 कार्यकर्ता बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए.
यहां तक कि उन्होंने विझिनजाम में बने सीपीएम पार्टी कार्यालय का नाम बदलकर भाजपा पार्टी कार्यालय कर दिया है.
पढ़ें :- केरल के पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस भाजपा में शामिल
मुकोला प्रभाकरन और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने स्थानीय निकाय चुनावों में सीपीएम के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ एक बागी उम्मीदवार को मैदान में उतारा था. हालांकि यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की चुनाव में जीत हुई और सीरपीएम उम्मीदवार को हार हुई. इसको लेकर सीपीएम ने मुकोला प्रभाकरन और वायलकारा मधु को निष्कासित कर दिया, जिसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए.