श्रीनगर : जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले में रविवार को एक शिविर के भीतर 24 वर्षीय एक सैनिक मृत पाया गया. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं.
प्रवक्ता ने कहा, 'राजौरी गैरिसन में आठ अगस्त 2021 को रात लगभग आठ बजे, सेना का 24 वर्षीय एक जवान रहस्यमयी परिस्थितियों (mysterious circumstances ) में मृत पाया गया. घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं۔'
प्रवक्ता ने कहा कि संबंधित पुलिस थाने को घटना की सूचना दे दी गई है.
पढ़ें - नोएडा के धागा फैक्ट्री में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू