ETV Bharat / bharat

सेना ने किश्तवाड़ में बर्फीले तूफान में फंसे 16 नागरिकों को किया रेस्क्यू - army rescues 16 civilians trapped in snow storm in kishtwar

भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंथन दर्रे में भारी बर्फबारी के बीच फंसे 16 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है.

बर्फीले तूफान में फंसे 16 नागरिकों को बचाया
बर्फीले तूफान में फंसे 16 नागरिकों को बचाया
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 7:29 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 1:02 PM IST

जम्मू: भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंथन दर्रे में भारी बर्फबारी के बीच फंसे 16 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है. दोपहर में सेना को नागरिक प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी कि सिंथन दर्रे के पास एनएच 244 के पास भारी बर्फबारी के बीच नागरिक फंसे हैं. सूचना मिलते ही सेना का बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया. सेना के बचाव दल को यहां पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा क्योंकि बर्फीले तूफान से दृश्यता शून्य थी. घंटों की कोशिश के बाद नागरिकों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

सैना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने नागरिक प्रशासन द्वारा सिंथन दर्रे के पास घटना के बारे में सूचित किए जाने के बाद बचाव अभियान शुरू किया था. सिंथन मैदान से भारतीय सेना के जवानों के एक बचाव दल ने नागरिकों को बचाया और लगातार बर्फबारी और शून्य दृश्यता की स्थिति में लगभग 15 किलोमीटर तक चले. उन्होंने कहा कि टीम नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर सिंथन मैदान में ठहराया गया है और उन्हें भोजन व जरूरी दवाईयां मुहैया करायी गयी है.

बर्फीले तूफान में फंसे 16 नागरिकों को सेना ने किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें-भारी बर्फबारी में फंसे लोग, भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू

पीटीआई

जम्मू: भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंथन दर्रे में भारी बर्फबारी के बीच फंसे 16 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है. दोपहर में सेना को नागरिक प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी कि सिंथन दर्रे के पास एनएच 244 के पास भारी बर्फबारी के बीच नागरिक फंसे हैं. सूचना मिलते ही सेना का बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया. सेना के बचाव दल को यहां पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा क्योंकि बर्फीले तूफान से दृश्यता शून्य थी. घंटों की कोशिश के बाद नागरिकों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

सैना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने नागरिक प्रशासन द्वारा सिंथन दर्रे के पास घटना के बारे में सूचित किए जाने के बाद बचाव अभियान शुरू किया था. सिंथन मैदान से भारतीय सेना के जवानों के एक बचाव दल ने नागरिकों को बचाया और लगातार बर्फबारी और शून्य दृश्यता की स्थिति में लगभग 15 किलोमीटर तक चले. उन्होंने कहा कि टीम नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर सिंथन मैदान में ठहराया गया है और उन्हें भोजन व जरूरी दवाईयां मुहैया करायी गयी है.

बर्फीले तूफान में फंसे 16 नागरिकों को सेना ने किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें-भारी बर्फबारी में फंसे लोग, भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू

पीटीआई

Last Updated : Apr 22, 2022, 1:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.