जम्मू : जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में शुक्रवार को प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुए विस्फोट में सेना के चार जवान घायल हो गए (Four Army personnel injured). सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि नौशेरा सीमा क्षेत्र में एक सैन्य अड्डे पर नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनावश एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हो गया, जिससे चार सैनिक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों ने बताया कि उनमें से दो को उधमपुर में कमांड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना की 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दे दिए गए हैं.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने की गोलीबारी
(पीटीआई-भाषा)