नई दिल्ली : भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली में अपने बेस अस्पताल को सशस्त्र बल के जवानों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों के लिए विशेष कोविड-19 सुविधा में बदल रहा है.
भारतीय सेना ने ट्विटर पर कहा कि यह सुविधा बृहस्पतिवार से कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध होगी.
इसके साथ ही सेना ने ट्विटर पर कहा कि सभी ओपीडी 22 अप्रैल से आर्मी हॉस्पिल रिसर्च एंड रेफरल में काम करेंगी.
पढ़ें :- बापू की धरोहर 'राष्ट्रीय शाला' में खोला जाएगा कोविड केयर हॉस्पिटल
सेना ने कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ ही सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए 'सेहत ओपीडी' नामक एक ऑनलाइन परामर्श सेवा चालू की गई है.