ETV Bharat / bharat

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने केदारनाथ और बदरीनाथ के किए दर्शन, परिवार संग की पूजा-अर्चना

Army Commander lieutenant general ns raja subramani reached Badrinath आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि परिवार के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा में हिस्सा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 2:24 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने आज सपरिवार बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. खास बात ये है कि आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ने यात्रियों के बीच ही दर्शन किए. इस मौके पर यात्रियों को दर्शन करने से नहीं रोका गया. इन दिनों बाबा केदार और बाबा बदरी विशाल के दरबार में नेता से लेकर अभिनेताओं का जमावड़ा लगा हुआ. इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ बाबा केदार और बाबा बदरी-विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ में किए बाबा के दर्शन: आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां बीकेटीसी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनकी अगवानी की. बाबा केदार के दर्शन और उनकी पूजा-अर्चना करने के बाद साढ़े दस बजे वो केदारनाथ से हेलीकॉप्टर द्वारा बदरीनाथ धाम पहुंचे.

परिवार समेत विशेष पूजा में हुए शामिल: आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए और सपरिवार विशेष पूजा में शामिल हुए. इसके बाद एनएस राजा सुब्रमणि ने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से मुलाकात की और भगवान बदरी विशाल का प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया था. बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वह गढ़वाल स्कॉट कैंप माणा की ओर रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा पहुंचे केदारनाथ धाम, कहा- 50 साल पहले आया था, विश्व कल्याण की कामना की
पीएम मोदी के सचिव भी कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा भी बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि वो 50 साल बाद केदारनाथ धाम आए हैं.

ये भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी संग पहुंचे केदारनाथ, राज्यपाल और तमाम अधिकारियों ने किया स्वागत

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने आज सपरिवार बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. खास बात ये है कि आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ने यात्रियों के बीच ही दर्शन किए. इस मौके पर यात्रियों को दर्शन करने से नहीं रोका गया. इन दिनों बाबा केदार और बाबा बदरी विशाल के दरबार में नेता से लेकर अभिनेताओं का जमावड़ा लगा हुआ. इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ बाबा केदार और बाबा बदरी-विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ में किए बाबा के दर्शन: आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां बीकेटीसी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनकी अगवानी की. बाबा केदार के दर्शन और उनकी पूजा-अर्चना करने के बाद साढ़े दस बजे वो केदारनाथ से हेलीकॉप्टर द्वारा बदरीनाथ धाम पहुंचे.

परिवार समेत विशेष पूजा में हुए शामिल: आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए और सपरिवार विशेष पूजा में शामिल हुए. इसके बाद एनएस राजा सुब्रमणि ने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से मुलाकात की और भगवान बदरी विशाल का प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया था. बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वह गढ़वाल स्कॉट कैंप माणा की ओर रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा पहुंचे केदारनाथ धाम, कहा- 50 साल पहले आया था, विश्व कल्याण की कामना की
पीएम मोदी के सचिव भी कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा भी बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि वो 50 साल बाद केदारनाथ धाम आए हैं.

ये भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी संग पहुंचे केदारनाथ, राज्यपाल और तमाम अधिकारियों ने किया स्वागत

Last Updated : Oct 29, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.