नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे रविवार (Army Chief General MM Naravane) को तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा (Singapore tour) के लिए रवाना हुये. अपनी यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सैन्य सहयोग मजबूत करने के उपायों को तलाशेंगे.
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चार से छह अप्रैल के बीच सेना प्रमुख सिंगापुर के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ वहां के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे. सेना प्रमुख वहां कई सैन्य प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे. बयान में कहा गया कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल एमएम नरवणे सिंगापुर के रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध बढ़ाने को लेकर बातचीत करेंगे. वह करंजी युद्घ स्मारक पर श्रद्धांजलि भी देंगे.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल, संसद भंग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
(पीटीआई-भाषा)