नई दिल्ली/श्रीनगर : भारतीय थल सेना के अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pande) ने नए वर्ष की शुरुआत बॉर्डर पर तैनात सैनिकों से मुलाकात के साथ की है. जनरल मनोज पांडे नववर्ष के अवसर पर जम्मू कश्मीर स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के निकट एक भारतीय पोस्ट पर पहुंचे. यहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं.
-
On the occasion of #NewYear2023, General Manoj Pande #COAS visited troops deployed at various locations in High Altitude Area along the Line of Control in #Kupwara Sector. (1/2)#IndianArmy#InStrideWithTheFuture pic.twitter.com/MTv3N6audr
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On the occasion of #NewYear2023, General Manoj Pande #COAS visited troops deployed at various locations in High Altitude Area along the Line of Control in #Kupwara Sector. (1/2)#IndianArmy#InStrideWithTheFuture pic.twitter.com/MTv3N6audr
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 1, 2023On the occasion of #NewYear2023, General Manoj Pande #COAS visited troops deployed at various locations in High Altitude Area along the Line of Control in #Kupwara Sector. (1/2)#IndianArmy#InStrideWithTheFuture pic.twitter.com/MTv3N6audr
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 1, 2023
गौरतलब है कि बॉर्डर पर इस समय काफी बर्फ गिरी है और मौसम बहुत सर्द बना हुआ है. इस विषय पर आधिकारिक जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने बताया कि नववर्ष 2023 पर जनरल मनोज पांडे, (सीओएएस) ने कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की. अपने इस दौरे में सीओएएस ने सैनिकों के साथ बातचीत की और सभी जवानों एवं अधिकारियों और उनके परिवारों को नए साल की शुभकामनाएं दीं.
कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय पोस्ट पर जनरल मनोज पांडे ने सैनिकों के साथ बातचीत की. जनरल पांडे ने इस दौरान सैनिकों से उनका हाल जाना और उनका उत्साहवर्धन किया.
एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने संभाली कमान : वहीं, नववर्ष पर भारतीय वायुसेना में एक अहम बदलाव हुआ है. एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने 1 जनवरी 2023 को भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान का कार्यभार ग्रहण किया है. एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक हैं और वे जून 1985 में एक लड़ाकू विमान पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त किये गए थे. सिन्हा वेलिंगटन के प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र भी रहे हैं. वे एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं और 'ए' श्रेणी के मान्यता प्राप्त फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, फाइटर स्ट्राइकर लीडर, इंस्ट्रूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्टर तथा परीक्षक के रूप में विभिन्न पदों कार्यरत रहे हैं. एयर मार्शल सिन्हा के पास 4500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है.
सिन्हा ने 37 साल से अधिक के अपने सेवा काल में कई महत्वपूर्ण कमान और स्टाफ नियुक्तियों पर कार्य किया है. इनमें फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और फ्लाइंग स्टेशन पर मुख्य उड़न प्रशिक्षक (फ्लाइंग) जैसी नियुक्तियां शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, उन्होंने ब्रिटेन में रॉयल एयर फोर्स वैली में ट्रेनिंग कोऑर्डिनेशन ऑफिसर के रूप में कार्य किया है, जहां पर उन्होंने हॉक विमान उड़ाया था.
एयर मार्शल पंकज वायुसेना मुख्यालय में प्रधान निदेशक कार्मिक अधिकारी, एक प्रतिष्ठित वायुसेना स्टेशन के कमांडिंग वायु अधिकारी, वायुसेना प्रमुख के वायु सहायक और वायु सेना मुख्यालय में वायुसेना संचालन (आक्रमण) के प्रमुख सहायक के रूप में भी कार्यरत रहे हैं. वे एक प्रमुख लड़ाकू स्क्वाड्रन के कमोडोर कमांडेंट हैं और वर्तमान नियुक्ति पर आने से पहले वायु सेना मुख्यालय में वायु संचालन महानिदेशक के पद पर थे.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा को 'विशिष्ट सेवा पदक' और 'अति विशिष्ट सेवा पदक' से सम्मानित किया जा चुका है. मोहन सिन्हा ने एयर मार्शल एस प्रभाकरन का स्थान लिया है, जो भारतीय वायुसेना में 39 साल से अधिक की विशिष्ट सेवा देने के बाद 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हो गए हैं.
पढ़ें- आर्मी चीफ ने खतरों का आकलन, नीतिगत पहल करने के लिए तालमेल के महत्व को रेखांकित किया
(आईएएनएस)