ETV Bharat / bharat

टेरर फंडिंग के लिए फर्जी कॉल सेंटरों का सहारा ले रहे हैं आतंकी संगठन - fake call centre in kolkata

लोगों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर इन दिनों आम लोगों के साथ-साथ पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों के लिए चिंता का बड़ा कारण है. क्योंकि बताया जा रहा है कि इन कॉल सेंटर से हो रही ठगी का एक बड़ा हिस्सा आतंकी संगठन को जा रहा है.

टेरर फंडिंग के लिए फर्जी कॉल सेंटरों का सहारा ले रहे हैं आतंकी संगठन
टेरर फंडिंग के लिए फर्जी कॉल सेंटरों का सहारा ले रहे हैं आतंकी संगठन
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 11:34 AM IST

कोलकाता : लोगों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर इन दिनों आम लोगों के साथ-साथ पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों के लिए चिंता का बड़ा कारण है. क्योंकि बताया जा रहा है कि इन कॉल सेंटर से हो रही ठगी का एक बड़ा हिस्सा आतंकी संगठन को जा रहा है. जांच एजेंसियों को चला है कि इन कॉल सेंटरों से लश्कर-ए-तैयबा और आतंकी संगठनों को फायदा होता है. सूत्रों के अनुसार, निगरानी एजेंसियां पहले ही कॉल सेंटरों पर नजर रख रही हैं. और पता कर रहीं हैं कि इन कॉल सेंटरों में क्या हो रहा है. मालूम हो कि हाल के दिनों में कोलकाता शहर और आसपास के इलाकों में कॉल सेंटर बढ़ गए हैं.

पढ़ें: कोलकाता में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को किया गिरफ्तार

इनमें बड़ी संख्या में फर्जी कॉल सेंटर भी हैं. पुलिस का कहना है कि इन फर्जी कॉल सेंटरों से लोगों को तरह-तरह से ठगा जाता है. और ठगी से मिले पैसों को आतंकवादी संगठनों को भेजा रहा है. हाल ही में, इन कॉल सेंटरों के विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ संबंध होने के सबूत कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र के हाइड रोड और एकबालपुर में मयूरभंज रोड पर कॉल सेंटरों के भंडाफोड़ करने के बाद मिले हैं. पता चला है कि मामला सबसे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का ध्यान आया. एजेंसी ने मामले की सूचना कोलकाता और राज्य पुलिस को दी. इसके बाद से पुलिस ने निगरानी भी तेज कर दी है.

कोलकाता : लोगों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर इन दिनों आम लोगों के साथ-साथ पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों के लिए चिंता का बड़ा कारण है. क्योंकि बताया जा रहा है कि इन कॉल सेंटर से हो रही ठगी का एक बड़ा हिस्सा आतंकी संगठन को जा रहा है. जांच एजेंसियों को चला है कि इन कॉल सेंटरों से लश्कर-ए-तैयबा और आतंकी संगठनों को फायदा होता है. सूत्रों के अनुसार, निगरानी एजेंसियां पहले ही कॉल सेंटरों पर नजर रख रही हैं. और पता कर रहीं हैं कि इन कॉल सेंटरों में क्या हो रहा है. मालूम हो कि हाल के दिनों में कोलकाता शहर और आसपास के इलाकों में कॉल सेंटर बढ़ गए हैं.

पढ़ें: कोलकाता में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को किया गिरफ्तार

इनमें बड़ी संख्या में फर्जी कॉल सेंटर भी हैं. पुलिस का कहना है कि इन फर्जी कॉल सेंटरों से लोगों को तरह-तरह से ठगा जाता है. और ठगी से मिले पैसों को आतंकवादी संगठनों को भेजा रहा है. हाल ही में, इन कॉल सेंटरों के विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ संबंध होने के सबूत कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र के हाइड रोड और एकबालपुर में मयूरभंज रोड पर कॉल सेंटरों के भंडाफोड़ करने के बाद मिले हैं. पता चला है कि मामला सबसे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का ध्यान आया. एजेंसी ने मामले की सूचना कोलकाता और राज्य पुलिस को दी. इसके बाद से पुलिस ने निगरानी भी तेज कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.