हैदराबाद : तेलंगाना का प्रसिद्ध त्योहार सद्दुला बटुकम्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए गौतम वासुदेव मेनन निर्देशित बटुकम्मा गीत रिलीज किया है. एमएलसी कविता और निर्देशक वासुदेवमेनन ने इस गाने को रिलीज किया.
इस गीत को एआर रहमान द्वारा कंपोज किया गया और गौतम वासुदेव मेनन द्वारा फिल्माया गया है. बटुकम्मा गीत आज शाम रिलीज हुआ है. मितपल्ली सुरेंदर ने इस गीत को लिखा है. उत्तरा उन्नी कृष्णन ने इस तेलंगाना संस्कृति उत्सव गीत को गाया है., जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बृंदा ने इस गाने की कोरियोग्राफी की है.
इस गीत के विमोचन के अवसर पर एआर रहमान ने ट्विटर पर तेलंगाना के लोगों को बटुकम्मा उत्सव के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इस गाने के लिए कोई कॉपी राइट्स इश्यू नहीं है.
बता दें कि तेलंगाना में फूलों के त्यौहार बटुकम्मा का आगाज होने वाला है. तेलंगाना राज्य का त्योहार बटुकम्मा दोनों तेलुगु राज्यों में बहुत प्रसिद्ध है. त्योहार तेलंगाना की सांस्कृतिक भावना का प्रतिनिधित्व करता है. तेलुगु में बटुकम्मा का मतलब होता है, देवी मां जिन्दा है.
इस गाने का वीडियो यादाद्री भुवनगिरी जिले के भूदान पोचमपल्ली गांव में शूट किया गया है. यह 6 अक्टूबर को रिलीज होगा.
पढ़ें :- धूमधाम से मानाया गया 'बटुकम्मा' पुष्प त्योहार
बता दें कि बटुकम्मा फूलों का त्यौहार है, इस उत्सव के दौरान नौ दिनों तक महिलाएं शाम को और विशेष रुप से बालिकाएं , अपनी बटुकम्मा के साथ इलाके के खुले क्षेत्रों में इकट्ठा होती है और बटुकम्मा के चारों ओर एक गोले में लोक गीत गाते हुए, ताली बजाकर चारों और घुमती हैं.