ETV Bharat / bharat

जल्द होगी नए सीडीएस की नियुक्ति, प्रक्रिया जारी : राजनाथ सिंह

केंद्र सरकार ने इस महीने की शुरुआत में, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद पर नियुक्ति के संबंध में अधिसूचनाएं भी जारी की थीं. इनके अनुसार, 62 वर्ष से कम आयु के कोई भी सेवारत या सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, एयर मार्शल और वाइस एडमिरल सीडीएस के पद के लिए पात्र होंगे.

Rajnath Singh
राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की नियुक्ति जल्द की जाएगी और इसके लिए प्रक्रिया जारी है. गत आठ दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद रिक्त है. रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए एक नई 'अग्निपथ योजना' शुरू करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सीडीएस की नियुक्ति जल्द की जाएगी. इसकी प्रक्रिया जारी है.'

इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने शीर्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में अधिसूचनाएं भी जारी की थीं. इनके अनुसार, 62 वर्ष से कम आयु के कोई भी सेवारत या सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, एयर मार्शल और वाइस एडमिरल प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के पद के लिए पात्र होंगे. सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना अधिनियमों में किए गए संशोधन के अनुसार, सेना, नौसेना तथा वायुसेना के सेवारत प्रमुखों के साथ-साथ तीन स्टार श्रेणी वाले अधिकारी भी सीडीएस बनने के पात्र हैं.

गौरतलब है कि जनरल रावत ने एक जनवरी 2020 को देश के समग्र सैन्य कौशल को बढ़ाने के लिए देश के पहले सीडीएस के रूप में कार्यभार संभाला था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की नियुक्ति जल्द की जाएगी और इसके लिए प्रक्रिया जारी है. गत आठ दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद रिक्त है. रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए एक नई 'अग्निपथ योजना' शुरू करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सीडीएस की नियुक्ति जल्द की जाएगी. इसकी प्रक्रिया जारी है.'

इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने शीर्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में अधिसूचनाएं भी जारी की थीं. इनके अनुसार, 62 वर्ष से कम आयु के कोई भी सेवारत या सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, एयर मार्शल और वाइस एडमिरल प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के पद के लिए पात्र होंगे. सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना अधिनियमों में किए गए संशोधन के अनुसार, सेना, नौसेना तथा वायुसेना के सेवारत प्रमुखों के साथ-साथ तीन स्टार श्रेणी वाले अधिकारी भी सीडीएस बनने के पात्र हैं.

गौरतलब है कि जनरल रावत ने एक जनवरी 2020 को देश के समग्र सैन्य कौशल को बढ़ाने के लिए देश के पहले सीडीएस के रूप में कार्यभार संभाला था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 14, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.