ETV Bharat / bharat

Agneepath Scheme: वायुसेना में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पहली बार महिलाओं को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका - etv bharatpur Rajasthan news

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की (Agniveer Vayu Recruitment 2023) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस साल पहली बार महिलाओं को भी अग्निवीर बनने का मौका मिला है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर www.agnipathvayu.cdac.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

Agniveer Vayu Recruitment 2023, IAF Agniveer Vayu Recruitment 2023
वायुसेना में भर्ती के लिए आवेदन शुरू.
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 7:24 PM IST

भरतपुर. भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 नवंबर (Agniveer Vayu Recruitment 2023) से शुरू हो चुका है. पहली बार भारतीय वायु सेना में महिला उम्मीदवारों को भी अग्निवीर चयन प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा. महिला अग्निवीर वायु भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता और मेडिकल टेस्ट की विस्तृत जानकारी भी जारी कर दी गई है.

राजस्थान के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि आवेदन (Application Process started for IAF Agniveer) की प्रक्रिया 7 नवंबर शाम 5 बजे शुरू कर दी गई है और 23 नवंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. इस अवधि में अविवाहित महिला और पुरुष अभ्यर्थी www.agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

पढ़ें. अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए नवंबर से शुरू होंगे पंजीकरण

पात्रता और योग्यता : 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीद्ववार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे. 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक के साथ एवं कला व वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.

यह होगी शारीरिक दक्षता : अग्निवीर वायु के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता को विस्तृत जानकारी भी जारी कर दी गई है. पुरुष अभ्यर्थी की हाइट 152.5 सेंटीमीटर और महिला की 152 सेंटीमीटर रखी गई है. पुरुष अभ्यर्थी को 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को दौड़ पूरी करने के लिए 8 मिनट का समय मिलेगा. पुरुष अभ्यर्थियों को 10 पुशअप, 10 सिट अप और 20 स्क्वाट एक मिनट में लगाने होंगे. जबकि महिला अभ्यर्थियों को 1.30 मिनट में 10 सिट अप, एक मिनट में 15 स्क्वाट लगाने होंगे. मेडिकल टेस्ट में महिला अभ्यर्थियों का प्रेगनेंसी टेस्ट भी होगा. साथ ही ट्रेनिंग या फिर पूरे चार साल के कार्यकाल में यदि कोई महिला अभ्यर्थी गर्भवती पाई गई तो उसे निस्कासित कर दिया जाएगा.

भरतपुर. भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 नवंबर (Agniveer Vayu Recruitment 2023) से शुरू हो चुका है. पहली बार भारतीय वायु सेना में महिला उम्मीदवारों को भी अग्निवीर चयन प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा. महिला अग्निवीर वायु भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता और मेडिकल टेस्ट की विस्तृत जानकारी भी जारी कर दी गई है.

राजस्थान के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि आवेदन (Application Process started for IAF Agniveer) की प्रक्रिया 7 नवंबर शाम 5 बजे शुरू कर दी गई है और 23 नवंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. इस अवधि में अविवाहित महिला और पुरुष अभ्यर्थी www.agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

पढ़ें. अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए नवंबर से शुरू होंगे पंजीकरण

पात्रता और योग्यता : 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीद्ववार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे. 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक के साथ एवं कला व वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.

यह होगी शारीरिक दक्षता : अग्निवीर वायु के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता को विस्तृत जानकारी भी जारी कर दी गई है. पुरुष अभ्यर्थी की हाइट 152.5 सेंटीमीटर और महिला की 152 सेंटीमीटर रखी गई है. पुरुष अभ्यर्थी को 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को दौड़ पूरी करने के लिए 8 मिनट का समय मिलेगा. पुरुष अभ्यर्थियों को 10 पुशअप, 10 सिट अप और 20 स्क्वाट एक मिनट में लगाने होंगे. जबकि महिला अभ्यर्थियों को 1.30 मिनट में 10 सिट अप, एक मिनट में 15 स्क्वाट लगाने होंगे. मेडिकल टेस्ट में महिला अभ्यर्थियों का प्रेगनेंसी टेस्ट भी होगा. साथ ही ट्रेनिंग या फिर पूरे चार साल के कार्यकाल में यदि कोई महिला अभ्यर्थी गर्भवती पाई गई तो उसे निस्कासित कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.