नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अपूर्व चन्द्र को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. इस आशय का आदेश कार्मिक मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दिया. महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के अधिकारी चन्द्र फिलहाल श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव हैं.
कार्मिक मंत्रालय के आदेशानुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव के रूप में चन्द्र की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे के पास पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार था.
पीटीआई-भाषा