श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी के पिता सैयद मोहम्मद इकबाल बुखारी का रविवार को श्रीनगर में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि एफआईएल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष इकबाल बुखारी पिछले कुछ समय से बीमार थे. उन्होंने श्रीनगर के सौरा इलाके में स्थित शेर-ए-कश्मीर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंतिम सांस ली.
एक प्रमुख व्यवसायी सैयद मोहम्मद इकबाल बुखारी के बारे में माना जाता है कि वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) के संस्थापक और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के बेहद करीबी थे. उन्होंने 1984 में फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) सरकार को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
उनके बेटे अल्ताफ बुखारी ने पीडीपी में शामिल होकर राजनीतिक मैदान में प्रवेश किया था और 2014 में अमीरा कदल से विधायक चुने गए. वह पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार में मंत्री भी बने. इसके बाद अल्ताफ बुखारी ने पिछले साल अपनी खुद की पार्टी बनाई.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इकबाल बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी साहब के पिता सैयद मोहम्मद इकबाल बुखारी के दुखद निधन पर मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. दुख की इस घड़ी में, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति मिले.'
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने भी इकबाल बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें- अल्ताफ बुखारी ने की मांग, जम्मू-कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा, यह हमारी पहचान
लोन ने अपने शोक संदेश में कहा, अल्ताफ बुखारी के पिता सैयद इकबाल साहब के निधन पर हार्दिक संवेदना. मैं इकबाल साहब को अपने दिवंगत पिता के प्रिय मित्र के रूप में जानता था. अल्लाह उन्हें जन्नत दे.
(पीटीआई-भाषा)