अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार पहली से 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने जा रही है. राज्य के स्कूल एजुकेशन कमिश्नर वाडरेवु चिनावीराबादुरुडु (Vadrevu Chinaveerabadhurudu) ने कहा कि यह ऑनलाइन कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी.
यहां जान जोखिम में डालकर बच्चे करते हैं ऑनलाइन पढ़ाई
उन्होंने कहा कि एक जुलाई से लगभग 50% शिक्षक स्कूलों में आ रहे हैं और स्कूलों को फिर से खोलने के लिए तैयारियां कर रहे हैं. स्कूल एजुकेशन कमिश्नर ने आगे कहा कि छात्रों की प्रवेश परीक्षा की प्रकिया चल रही है. राज्य में शुरु होने वाली यह ऑनलाइन कक्षाएं टेलिविजन, रेडियो और विद्यावरदी (vidhyavaradi) के माध्यम से संचालित की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार जल्द स्कूलों को फिर से खोलने के लिए फैसला लेगी.