अमरावती : आंध्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सोमू वीरराजू (BJP state president Somu Veerraju) ने आंध्र प्रदेश सरकार से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुंटूर के जिन्ना टॉवर का नाम बदलने की मांग की है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने सत्यकुमार ने कहा है कि टॉवर का नाम नहीं बदला गया को टॉवर को गिरा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा है कि देशद्रोहियों के नाम हर जगह से हटाए जाने थे, लेकिन विभाजने के कारण बने जिन्ना के नाम को जारी रखना गलत है. उन्होंने कहा कि जिन्ना टॉवर का नाम अब्दुल कलाम या गुर्रम जोशुआ के नाम पर रखा जाना चाहिए. वीरराजू ने राष्ट्रीय नेताओं के नाम पर प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों का नाम रखने की मां की.
ये भी पढ़ें - हिंदू मंदिरों के संचालन संबंधी वर्तमान नियमों को बदलने के लिए कर्नाटक सरकार कानून लाएगी : बोम्मई
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव सत्यकुमार (BJP national secretary Satyakumar ) ने गुंटूर में एक टॉवर का नाम जिन्ना पर किए जाने पर आपत्ति जताई है. इस संबंध में उन्होंने ट्विटर पर सवाल किया कि जिन्ना के नाम पर गुंटूर में एक टॉवर का नाम रखे जाने का क्या मतलब था.
सत्यकुमार ने भी मांग की कि टॉवर का नाम अब्दुल कलाम और गुर्रम जोशुआ के नाम पर रखा जाए. इस ट्वीट का भाजपा के प्रदेश महासचिव विष्णुवर्धन रेड्डी ने भी समर्थन किया. साथ ही सत्य कुमार ने कहा कि अगर जिन्ना टॉवर का नाम नहीं बदला गया तो टॉवर को गिरा दिया जाएगा.