ETV Bharat / bharat

शाह से मिलने के बाद बोले सीएम बोम्मई- किसी भी समय, कुछ भी हो सकता है

author img

By

Published : May 11, 2022, 8:38 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि पार्टी हाईकमान आगामी कुछ दिनों के दौरान होने वाले घटनाक्रम के आधार पर निर्णय लेगा. बोम्मई ने कहा कि उन्होंने अमित शाह से मिलकर उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की और कैबिनेट फेरबदल पर भी चर्चा हुई, जिसे लेकर कभी भी कुछ भी हो सकता है.

Anything may happen anytime bommai
किसी भी समय कुछ भी हो सकता है बोम्मई

नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल या विस्तार पर चर्चा के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में विचार करने के बाद अपना फैसला सुनाएगा. उन्होंने कहा कि 'किसी भी समय, कुछ भी हो सकता है.'

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि पार्टी हाईकमान आगामी कुछ दिनों के दौरान होने वाले घटनाक्रम के आधार पर निर्णय लेगा. बोम्मई ने कहा, 'मैंने अमित शाह से मिलकर उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की और कैबिनेट फेरबदल पर भी चर्चा हुई. मैंने उनको राजनीतिक हालात से अवगत कराया.' मुख्यमंत्री ने बताया कि शाह ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं से बातचीत करेंगे और इसके आधार पर उचित निर्णय लेंगे.

यह भी पढ़ें-'छोटा पाकिस्तान वीडियो' : एफआईआर दर्ज, CM बोम्मई बोले- कार्रवाई करेंगे

बोम्मई ने कहा, 'अगले दो-तीन दिनों के घटनाक्रम के आधार पर हम फैसला लेंगे और इसके बारे में सूचित करेंगे. यह बात उन्होंने (शाह) मुझसे कही.' मुख्यमंत्री बोम्मई पर फिलहाल जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार करने का दबाव है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 29 मंत्री हैं, लेकिन पांच पद खाली हैं, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है.

नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल या विस्तार पर चर्चा के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में विचार करने के बाद अपना फैसला सुनाएगा. उन्होंने कहा कि 'किसी भी समय, कुछ भी हो सकता है.'

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि पार्टी हाईकमान आगामी कुछ दिनों के दौरान होने वाले घटनाक्रम के आधार पर निर्णय लेगा. बोम्मई ने कहा, 'मैंने अमित शाह से मिलकर उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की और कैबिनेट फेरबदल पर भी चर्चा हुई. मैंने उनको राजनीतिक हालात से अवगत कराया.' मुख्यमंत्री ने बताया कि शाह ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं से बातचीत करेंगे और इसके आधार पर उचित निर्णय लेंगे.

यह भी पढ़ें-'छोटा पाकिस्तान वीडियो' : एफआईआर दर्ज, CM बोम्मई बोले- कार्रवाई करेंगे

बोम्मई ने कहा, 'अगले दो-तीन दिनों के घटनाक्रम के आधार पर हम फैसला लेंगे और इसके बारे में सूचित करेंगे. यह बात उन्होंने (शाह) मुझसे कही.' मुख्यमंत्री बोम्मई पर फिलहाल जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार करने का दबाव है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 29 मंत्री हैं, लेकिन पांच पद खाली हैं, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.