ETV Bharat / bharat

'करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें, जहां एक जाती है, दूसरी खुद चली आती है'

Anurag Thakur Targeted Congress: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 200 करोड़ से ज्यादा रकम मिलने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस नेताओं के घर से अरबों रुपये पकड़ा जा रहा है. करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें, जहां एक जाती है, दूसरी खुद-ब-खुद चली आती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 4:46 PM IST

शिमला: कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से नोटों का जखीरा मिलने पर केंद्रीय अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर तीखा प्रहार किया है. अनुराग ने कहा कांग्रेस के सांसद के घर जो छापे पड़े हैं, उसमें उनके और उनके करीबियों के पास 220 करोड़ से ज्यादा का धन नोटों की गड्डियां अलमारियों से लेकर घरों तक भरी पड़ी मिली है. इन नोटों को गिनने में मशीनें हाफ गईं. मशीनें गरम पड़ गई. 32 बैंक के अधिकारी भी कम पड़ गए, लेकिन नोटों की गड्डियां खत्म नहीं हुई. ये कांग्रेस के एक भ्रष्ट सांसद के घर से इतना पैसा मिला है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. पूर्व पीएम पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया और राहुल गांधी तक कांग्रेस की भ्रष्टाचार की चर्चा देश और दुनिया में है.

  • करप्शन और कांग्रेस दो सगी बहनें हैं, जहां एक जाती है, दूसरी ख़ुद-ब-ख़ुद चली आती है।

    कांग्रेस नेताओं के घर अरबों रुपये कैश छापेमारी में पकड़ा जा रहा है, नोटबंदी से घमंडिया गठबंधन को इतनी दिक्क्त क्यों थी…ये उसका प्रमाण है। pic.twitter.com/2eGRN8mtI2

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार मामले पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "अगस्ता वेस्टलैंड से लेकर एजेएल तक और बोफोर्स लेकर जीप घोटाले तक इनके भ्रष्टाचार के मामले हैं. नेहरू-गांधी परिवार और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. अब इनके सांसद धीरज साहू के घर से 220 करोड़ रुपये ज्यादा पैसे मिल रहा है, ये अपने आप में दिखाता है कि कालेधन के खिलाफ और जब नोटबंदी की थी तो कांग्रेस क्यों तड़पती थी? क्योंकि ये पैसा केवल सिर्फ उनके सांसद तक नहीं, ये जाता तो कहीं और है और इसलिए शायद राहुल गांधी और सोनिया गांधी की चुप्पी टूटती नहीं है. शायद इसलिए बाकी सारे दल इकट्ठे हुए हैं. क्योंकि इस दल में देखिए कौन-कौन है?"

अनुराग ठाकुर ने इंडी गठबंधन पर आरोप लगाया कि "एक ओर घोटालों की जननी कांग्रेस पार्टी है, जो जीप घोटाले, अगस्ता वेस्टलैंड और एजीएल घोटाले तक में लिप्त है. दूसरी और लालू प्रसाद यादव हैं, जिन्होंने भैंसों का चारा तक नहीं छोड़ा. वहीं, भूपेश बघेल जिन्होंने गोठान घोटाले में गौ तक को नहीं छोड़ा. तीसरे अखिलेश यादव हैं जिनके करीबी जैन बंधुओं के यहां पर सैंकड़ों करोड़ रुपये पकड़े गए. वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी के कई मंत्री जेल में और सांसद जेल में हैं. अरबों रुपये उनके यहां से नकदी पकड़ी गई है. बचे अरविंद केजरीवाल जो बहुत भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाते थे और सत्ता में आये थे. आज उनके एक नहीं कई मंत्री जेल में हैं. जेल में ज्यादा हैं और बाहर कम हैं. जिसके बाद से अरविंद केजरीवाल भी ज्यादा भ्रष्टाचार पर नहीं बोल रहे हैं."

अनुराग ठाकुर ने इंडिया अलायंस के सहयोगियों से पूछा "क्या सांप सूंघ गया है ? क्यों होंठ सिल गए हैं ? क्यों इंडी अलायंस के जो सहयोगी दल हैं, वो कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं ? क्यों नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कार्रवाई का स्वागत नहीं कर रहे हैं? ये ईडी और सीबीआई का विरोध क्यों कर रहे हैं ? ये नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे हैं. साफ दिखता है चोर-चोर मसौरे भाई हैं. ये सब इकट्ठे होकर ठग बंधन बनाए हुए हैं, जहां ठगने वाले सभी इकट्ठे आए हैं. ऐसा कोई बचा नहीं, जिसको इन्होंने ठगा नहीं. करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें हैं. एक को ले आओ, दूसरी अपने आप आ जाती है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र! सरकार ने किया कमेटी का गठन

शिमला: कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से नोटों का जखीरा मिलने पर केंद्रीय अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर तीखा प्रहार किया है. अनुराग ने कहा कांग्रेस के सांसद के घर जो छापे पड़े हैं, उसमें उनके और उनके करीबियों के पास 220 करोड़ से ज्यादा का धन नोटों की गड्डियां अलमारियों से लेकर घरों तक भरी पड़ी मिली है. इन नोटों को गिनने में मशीनें हाफ गईं. मशीनें गरम पड़ गई. 32 बैंक के अधिकारी भी कम पड़ गए, लेकिन नोटों की गड्डियां खत्म नहीं हुई. ये कांग्रेस के एक भ्रष्ट सांसद के घर से इतना पैसा मिला है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. पूर्व पीएम पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया और राहुल गांधी तक कांग्रेस की भ्रष्टाचार की चर्चा देश और दुनिया में है.

  • करप्शन और कांग्रेस दो सगी बहनें हैं, जहां एक जाती है, दूसरी ख़ुद-ब-ख़ुद चली आती है।

    कांग्रेस नेताओं के घर अरबों रुपये कैश छापेमारी में पकड़ा जा रहा है, नोटबंदी से घमंडिया गठबंधन को इतनी दिक्क्त क्यों थी…ये उसका प्रमाण है। pic.twitter.com/2eGRN8mtI2

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार मामले पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "अगस्ता वेस्टलैंड से लेकर एजेएल तक और बोफोर्स लेकर जीप घोटाले तक इनके भ्रष्टाचार के मामले हैं. नेहरू-गांधी परिवार और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. अब इनके सांसद धीरज साहू के घर से 220 करोड़ रुपये ज्यादा पैसे मिल रहा है, ये अपने आप में दिखाता है कि कालेधन के खिलाफ और जब नोटबंदी की थी तो कांग्रेस क्यों तड़पती थी? क्योंकि ये पैसा केवल सिर्फ उनके सांसद तक नहीं, ये जाता तो कहीं और है और इसलिए शायद राहुल गांधी और सोनिया गांधी की चुप्पी टूटती नहीं है. शायद इसलिए बाकी सारे दल इकट्ठे हुए हैं. क्योंकि इस दल में देखिए कौन-कौन है?"

अनुराग ठाकुर ने इंडी गठबंधन पर आरोप लगाया कि "एक ओर घोटालों की जननी कांग्रेस पार्टी है, जो जीप घोटाले, अगस्ता वेस्टलैंड और एजीएल घोटाले तक में लिप्त है. दूसरी और लालू प्रसाद यादव हैं, जिन्होंने भैंसों का चारा तक नहीं छोड़ा. वहीं, भूपेश बघेल जिन्होंने गोठान घोटाले में गौ तक को नहीं छोड़ा. तीसरे अखिलेश यादव हैं जिनके करीबी जैन बंधुओं के यहां पर सैंकड़ों करोड़ रुपये पकड़े गए. वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी के कई मंत्री जेल में और सांसद जेल में हैं. अरबों रुपये उनके यहां से नकदी पकड़ी गई है. बचे अरविंद केजरीवाल जो बहुत भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाते थे और सत्ता में आये थे. आज उनके एक नहीं कई मंत्री जेल में हैं. जेल में ज्यादा हैं और बाहर कम हैं. जिसके बाद से अरविंद केजरीवाल भी ज्यादा भ्रष्टाचार पर नहीं बोल रहे हैं."

अनुराग ठाकुर ने इंडिया अलायंस के सहयोगियों से पूछा "क्या सांप सूंघ गया है ? क्यों होंठ सिल गए हैं ? क्यों इंडी अलायंस के जो सहयोगी दल हैं, वो कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं ? क्यों नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कार्रवाई का स्वागत नहीं कर रहे हैं? ये ईडी और सीबीआई का विरोध क्यों कर रहे हैं ? ये नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे हैं. साफ दिखता है चोर-चोर मसौरे भाई हैं. ये सब इकट्ठे होकर ठग बंधन बनाए हुए हैं, जहां ठगने वाले सभी इकट्ठे आए हैं. ऐसा कोई बचा नहीं, जिसको इन्होंने ठगा नहीं. करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें हैं. एक को ले आओ, दूसरी अपने आप आ जाती है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र! सरकार ने किया कमेटी का गठन

Last Updated : Dec 9, 2023, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.