ETV Bharat / bharat

अनुराग और तापसी से हुई पूछताछ, मिली टैक्स चोरी की बड़ी जानकारी

कर चोरी मामले में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से आयकर विभाग ने पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की. दोनों के बयान दर्ज किए गए. बता दें कि दोनों का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया. आयकर विभाग ने बुधवार को तापसी और अनुराग कश्यप के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की थी.

Anurag Kashyap and Taapsee Pannu  interrogated at the Westin Hotel in Pune
अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में की गई पूछताछ
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 8:08 PM IST

मुंबई : कर चोरी मामले में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से आयकर विभाग ने पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की. दोनों के बयान दर्ज किए गए. बता दें कि दोनों का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है.

बुधवार से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों तथा कंपनियों पर आयकर विभाग की छापेमारी और जांच चल रही है. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को एक प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ 350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है. तो वहीं एक अभिनेत्री के नाम पर 5 करोड़ की कैश रिस्पिट मिली है.

आयकर विभाग ने बुधवार को तापसी और अनुराग कश्यप के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की. कल भी दोनों से घंटों तक पूछताछ की गई थी.

पढ़ें : तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से कई घंटों हुई पूछताछ, रात में भी जारी रही छापेमारी

अधिकारियों के अनुसार छापेमारी फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच का एक हिस्सा है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी मुंबई और पुणे में 30 स्थानों पर की गई जिसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शुभाशीष सरकार तथा सेलिब्रिटी और प्रतिभा प्रबंधन कंपनी केडब्ल्यूएएन के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं.

पढ़ें : अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू 'दोबारा' में साथ करेंगे काम

जिन अन्य के खिलाफ छापेमारी की गई उनमें फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के कुछ कर्मचारी शामिल हैं, जिसे 2018 में भंग कर दिया गया था. इसमें इसके तत्कालीन प्रवर्तक कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मंटेना शामिल हैं.

मुंबई : कर चोरी मामले में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से आयकर विभाग ने पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की. दोनों के बयान दर्ज किए गए. बता दें कि दोनों का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है.

बुधवार से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों तथा कंपनियों पर आयकर विभाग की छापेमारी और जांच चल रही है. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को एक प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ 350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है. तो वहीं एक अभिनेत्री के नाम पर 5 करोड़ की कैश रिस्पिट मिली है.

आयकर विभाग ने बुधवार को तापसी और अनुराग कश्यप के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की. कल भी दोनों से घंटों तक पूछताछ की गई थी.

पढ़ें : तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से कई घंटों हुई पूछताछ, रात में भी जारी रही छापेमारी

अधिकारियों के अनुसार छापेमारी फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच का एक हिस्सा है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी मुंबई और पुणे में 30 स्थानों पर की गई जिसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शुभाशीष सरकार तथा सेलिब्रिटी और प्रतिभा प्रबंधन कंपनी केडब्ल्यूएएन के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं.

पढ़ें : अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू 'दोबारा' में साथ करेंगे काम

जिन अन्य के खिलाफ छापेमारी की गई उनमें फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के कुछ कर्मचारी शामिल हैं, जिसे 2018 में भंग कर दिया गया था. इसमें इसके तत्कालीन प्रवर्तक कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मंटेना शामिल हैं.

Last Updated : Mar 4, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.