ETV Bharat / bharat

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण लाने वाली अंतिम पंघल की सफलता की कहानी है रोचक - देश की पहली महिला वर्ल्ड चैंपियन

haryana wrestler antim panghal, हरियाणा की 17 साल की छोरी अंतिम पंघाल ने विश्व जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाली वो देश की पहली महिला रेसलर है. उनके नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. मां बाप ने जिस बेटी का नाम अंतिम रखा था आज वो दुनिया को पछाड़कर अव्वल आई हैं.

first indian woman wrestler to win gold
फोटो.
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 8:32 PM IST

हिसार : कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों. दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को साकार किया है हरियाणा की 17 साल की छोरी अंतिम पंघाल ने, जिसने अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर (World U20 Wrestling Championships) हरियाणा ही नहीं देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया है. पहले तो अंतिम नाम पढ़कर ही आपको अजीब लगा होगा, इस खिलाड़ी के नाम की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. लेकिन आज ये छोरी देश की पहली महिला वर्ल्ड चैंपियन बन गई है.

देश की पहली महिला रेसलर - अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंतिम पंघाल पहली भारतीय महिला रेसलर (first indian woman wrestler to win gold) हैं. बीते शुक्रवार को बुल्गारिया में हुई रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अंतिम ने कजाकिस्तान की पहलवान को 8-0 से पटखनी देकर 53 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम (Antim Panghal Gold medal) किया. अंतिम के गोल्ड मेडल जीतते ही भगाना गांव में जश्न हुआ और उसी अंदाज में गांव लौटने पर अंतिम का स्वागत (Haryana Wrestler Antim Panghal) भी हुआ. कल तक जिस नाम से दुनिया अंजान थी आज विश्व जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप (World Junior Wrestling Championships) में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में उनके हर ओर चर्चे (First indian female wrestler) हैं.

वीडियो.

अंतिम नाम की कहानी- 17 साल की वर्ल्ड चैंपियन का नाम भी अपने आप में अनोखा (who is Antim Panghal) है. उनके नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. अंतिम चार बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके माता-पिता तीन बेटियों के बाद एक बेटा चाहते थे लेकिन जब चौथी भी लड़की हुई तो परिवार ने बेटी का नाम अंतिम रख दिया. परिवार इसके बाद बेटी नहीं चाहता था, इसलिये बेटी का नाम अंतिम रख दिया. अंतिम का एक छोटा भाई भी है. हालांकि पिता रामनिवास पंघाल ने अपनी बेटियों को पूरा सपोर्ट किया और आज अंतिम नाम की वो बेटी दुनियाभर के रेसलर्स को पछाड़कर अव्वल आई है.

बहन ने किया प्रेरित- अंतिम पंघाल की बड़ी बहन भी एक कबड्डी खिलाड़ी हैं और उन्होंने ही अंतिम को कुश्ती खेलने के लिए प्रेरित किया था. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी लेकिन पिता ने बेटियों का पूरा साथ दिया अंतिम बताती हैं कि उनकी कुश्ती की प्रैक्टिस के लिए पूरे परिवार को हिसार शहर में शिफ्ट होना पड़ा. पिता खेती करते थे और उन्हें रोजाना हिसार शहर से गांव जाना पड़ता था. शहर में किराए के घर में रहना और खेती में नुकसान के कारण परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई लेकिन परिवारवालों ने कभी भी अंतिम को कुश्ती छोड़ने के लिए नहीं कहा. परिवार के साथ-साथ कोच सुनील पहलवान ने भी कदम-कदम पर अंतिम का साथ दिया.

first indian woman wrestler to win gold
अंतिम पंघाल.

ये अंतिम मेडल नहीं- ईटीवी भारत से खास बातचीत में अंतिम पंघाल ने कहा कि जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना उपलब्धि (Antim Panghal in World Junior Wrestling Championship) है लेकिन अब वो ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना (Antim Panghal Gold medal) चाहती हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. साल 2016 में 11 साल की उम्र में रेसलिंग शुरू करने वाली अंतिम पंघाल ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने (U20 world wrestling) से पहले 2018 में पटना में हुई अंडर-15 नेशनल चैंपियनशिप जीतकर सुर्खियां बटोंरी और फिर अगले ही साल जापान में हुई अंडर-15 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया.

first indian woman wrestler to win gold
अंतिम पंघाल.

इसके बाद अंडर-17 की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के बाद जूनियर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड और अंडर 23 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. खास बात ये हैं कि दोनों बार अंतिम पंघाल का मुकाबला उससे सीनियर पहलवानों से था.

first indian woman wrestler to win gold
अंतिम पंघाल.

कोच को भी है भरोसा- अंतिम पंघाल ने कुश्ती के दांव पेंच हिसार में ही बाबा लाल दास अकादमी में कोच लीली पहलवान उर्फ सुनील से सीखे. अंतिम के कोच सुनील कुमार ने बताया कि करीब 5 साल पहले वह हिसार स्थित अकादमी में आई थी. उन्होंने कहा कि अंतिम ने इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. अब हमारा अगला लक्ष्य ओलंपिक गोल्ड मेडल है. जिसके लिए अंतिम को विशेष तैयारी करनी होगी. आने वाले वक्त में अंतिम का मुकाबला कुश्ती के धुरंधरों से होगा ऐसे में उसे ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी.

ये भी पढ़ें: CWG में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाकर बनी 'सोने की चिड़िया', अब ओलंपिक मेडल की बारी

हिसार : कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों. दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को साकार किया है हरियाणा की 17 साल की छोरी अंतिम पंघाल ने, जिसने अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर (World U20 Wrestling Championships) हरियाणा ही नहीं देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया है. पहले तो अंतिम नाम पढ़कर ही आपको अजीब लगा होगा, इस खिलाड़ी के नाम की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. लेकिन आज ये छोरी देश की पहली महिला वर्ल्ड चैंपियन बन गई है.

देश की पहली महिला रेसलर - अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंतिम पंघाल पहली भारतीय महिला रेसलर (first indian woman wrestler to win gold) हैं. बीते शुक्रवार को बुल्गारिया में हुई रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अंतिम ने कजाकिस्तान की पहलवान को 8-0 से पटखनी देकर 53 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम (Antim Panghal Gold medal) किया. अंतिम के गोल्ड मेडल जीतते ही भगाना गांव में जश्न हुआ और उसी अंदाज में गांव लौटने पर अंतिम का स्वागत (Haryana Wrestler Antim Panghal) भी हुआ. कल तक जिस नाम से दुनिया अंजान थी आज विश्व जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप (World Junior Wrestling Championships) में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में उनके हर ओर चर्चे (First indian female wrestler) हैं.

वीडियो.

अंतिम नाम की कहानी- 17 साल की वर्ल्ड चैंपियन का नाम भी अपने आप में अनोखा (who is Antim Panghal) है. उनके नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. अंतिम चार बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके माता-पिता तीन बेटियों के बाद एक बेटा चाहते थे लेकिन जब चौथी भी लड़की हुई तो परिवार ने बेटी का नाम अंतिम रख दिया. परिवार इसके बाद बेटी नहीं चाहता था, इसलिये बेटी का नाम अंतिम रख दिया. अंतिम का एक छोटा भाई भी है. हालांकि पिता रामनिवास पंघाल ने अपनी बेटियों को पूरा सपोर्ट किया और आज अंतिम नाम की वो बेटी दुनियाभर के रेसलर्स को पछाड़कर अव्वल आई है.

बहन ने किया प्रेरित- अंतिम पंघाल की बड़ी बहन भी एक कबड्डी खिलाड़ी हैं और उन्होंने ही अंतिम को कुश्ती खेलने के लिए प्रेरित किया था. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी लेकिन पिता ने बेटियों का पूरा साथ दिया अंतिम बताती हैं कि उनकी कुश्ती की प्रैक्टिस के लिए पूरे परिवार को हिसार शहर में शिफ्ट होना पड़ा. पिता खेती करते थे और उन्हें रोजाना हिसार शहर से गांव जाना पड़ता था. शहर में किराए के घर में रहना और खेती में नुकसान के कारण परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई लेकिन परिवारवालों ने कभी भी अंतिम को कुश्ती छोड़ने के लिए नहीं कहा. परिवार के साथ-साथ कोच सुनील पहलवान ने भी कदम-कदम पर अंतिम का साथ दिया.

first indian woman wrestler to win gold
अंतिम पंघाल.

ये अंतिम मेडल नहीं- ईटीवी भारत से खास बातचीत में अंतिम पंघाल ने कहा कि जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना उपलब्धि (Antim Panghal in World Junior Wrestling Championship) है लेकिन अब वो ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना (Antim Panghal Gold medal) चाहती हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. साल 2016 में 11 साल की उम्र में रेसलिंग शुरू करने वाली अंतिम पंघाल ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने (U20 world wrestling) से पहले 2018 में पटना में हुई अंडर-15 नेशनल चैंपियनशिप जीतकर सुर्खियां बटोंरी और फिर अगले ही साल जापान में हुई अंडर-15 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया.

first indian woman wrestler to win gold
अंतिम पंघाल.

इसके बाद अंडर-17 की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के बाद जूनियर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड और अंडर 23 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. खास बात ये हैं कि दोनों बार अंतिम पंघाल का मुकाबला उससे सीनियर पहलवानों से था.

first indian woman wrestler to win gold
अंतिम पंघाल.

कोच को भी है भरोसा- अंतिम पंघाल ने कुश्ती के दांव पेंच हिसार में ही बाबा लाल दास अकादमी में कोच लीली पहलवान उर्फ सुनील से सीखे. अंतिम के कोच सुनील कुमार ने बताया कि करीब 5 साल पहले वह हिसार स्थित अकादमी में आई थी. उन्होंने कहा कि अंतिम ने इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. अब हमारा अगला लक्ष्य ओलंपिक गोल्ड मेडल है. जिसके लिए अंतिम को विशेष तैयारी करनी होगी. आने वाले वक्त में अंतिम का मुकाबला कुश्ती के धुरंधरों से होगा ऐसे में उसे ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी.

ये भी पढ़ें: CWG में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाकर बनी 'सोने की चिड़िया', अब ओलंपिक मेडल की बारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.