ETV Bharat / bharat

दावा : 7 घंटे तक कोरोना नहीं फटकेगा पास, अगर लगाया ये मास्क

कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण से बचाव को सरकार के तमाम प्लान जारी हैं, कहीं ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित हो रहे हैं तो कहीं अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. वहीं अब एक ऐसा मास्क चर्चाओं में है जो कि कोरोना के खतरे से सुरक्षित रखेगा, दावा किया जा रहा है कि 7 घंटे तक कोरोना से ये मास्क सुरक्षित रखता है और तमाम अप्रूवल के बाद इस मास्क को ब्रिटेन में तैयार किया गया है.

mask
mask
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 4:01 PM IST

मेरठ : वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने के लिए सरकारें तमाम तैयारी कर ही रही हैं, इस दिशा में तमाम शोध व प्रयोग भी जारी हैं. अब एक ऐसा एंटी वायरल मास्क तैयार किया गया है जो कि संक्रमण के खतरे को कम कर सकता है. जिस मास्क के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं उसके बारे में दावा ये किया जा रहा है कि वो मास्क 7 घंटे तक कोरोना से बचाव के साथ-साथ कोरोना को मार सकता है.

जिस मास्क के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं ये मास्क मेरठ में विवेक कोहली एंटरप्राइजेज ने इंग्लैंड की फार्म टू फार्म कम्पनी के साथ मिलकर बाजार में उतारने का प्लान बनाया है. इस बारे में विवेक कोहली का कहना है कि मास्क को तैयार करने में नैनो टेक्नोलॉजी से तैयार प्रो-लार्वा एंटीवायरस मास्क को ब्रिटेन के वैज्ञानिक डॉक्टर गैरेथ केव ने ईजाद किया है. इस बारे में विवेक कोहली ने बताया कि अभी इस मास्क को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स कम्पनियों के माध्यम से बिक्री किया जाएगा.

मास्क को ब्रिटेन में तैयार किया गया है.
डॉक्टर विवेक कोहली ने बताया कि ये खास मास्क है जो कि ब्रिटेन में तमाम मानकों पर खरा उतरने के बाद बाजार में लाया जा रहा है. विवेक बताते हैं कि इस खास मास्क में चार लेयर हैं, जिनमें से एक लेयर को विरयौन लेयर बोलते हैं, विरयौन लेयर के दोनों साइड में खास कोटिंग है, जहां कॉपर को नैनो पार्टिकल्स में कन्वर्ट करके इसे बनाया गया है. उन्होंने बताया कि नैनो पार्टिकल्स की वजह से दोनों साइड से प्रोटेक्शन है.दावा ये भी है कि ये मास्क दोनों तरफ से प्रॉटेक्टेड है, जिसकी वजह से यदि किसी संक्रमित से आपका सामना होता है तो भी आपको प्रभावित नहीं करेगा, वहीं अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति ने लगाया हुआ है तो कोविड के संक्रमित के सामने आने पर भी संक्रमण नहीं फैलेगा. यानी ये बेहद ही सुरक्षित है, इस मास्क के बारे में एक बात ये भी कि ये मास्क अब तक का सबसे सुरक्षित मास्क माना जा रहा है. हालांकि इस मास्क की कीमत साधारण मास्क से करीब दस गुना अधिक है. इसकी कीमतों पर नियंत्रण को भी कम्पनी ने कार्य शुरू कर दिया है. गौतरतलब है विवेक कोहली की कम्पनी स्पोर्टस आइटम बनाती है. विवेक कहते हैं कि इस मास्क को पेटेंट के लिए भी भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश का सबसे सुरक्षित मास्क इसे माना जा रहा है. फिलहाल इस खास मास्क को खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने का प्लान है. उसके बाद ऐसे लोगों को यह मास्क दिया जा सकता है जो कि कोरोना वारियर्स की श्रेणी में आते हैं.

पढ़ेंः बेहतर सुरक्षा के लिए जरूरी है मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल

मेरठ : वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने के लिए सरकारें तमाम तैयारी कर ही रही हैं, इस दिशा में तमाम शोध व प्रयोग भी जारी हैं. अब एक ऐसा एंटी वायरल मास्क तैयार किया गया है जो कि संक्रमण के खतरे को कम कर सकता है. जिस मास्क के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं उसके बारे में दावा ये किया जा रहा है कि वो मास्क 7 घंटे तक कोरोना से बचाव के साथ-साथ कोरोना को मार सकता है.

जिस मास्क के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं ये मास्क मेरठ में विवेक कोहली एंटरप्राइजेज ने इंग्लैंड की फार्म टू फार्म कम्पनी के साथ मिलकर बाजार में उतारने का प्लान बनाया है. इस बारे में विवेक कोहली का कहना है कि मास्क को तैयार करने में नैनो टेक्नोलॉजी से तैयार प्रो-लार्वा एंटीवायरस मास्क को ब्रिटेन के वैज्ञानिक डॉक्टर गैरेथ केव ने ईजाद किया है. इस बारे में विवेक कोहली ने बताया कि अभी इस मास्क को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स कम्पनियों के माध्यम से बिक्री किया जाएगा.

मास्क को ब्रिटेन में तैयार किया गया है.
डॉक्टर विवेक कोहली ने बताया कि ये खास मास्क है जो कि ब्रिटेन में तमाम मानकों पर खरा उतरने के बाद बाजार में लाया जा रहा है. विवेक बताते हैं कि इस खास मास्क में चार लेयर हैं, जिनमें से एक लेयर को विरयौन लेयर बोलते हैं, विरयौन लेयर के दोनों साइड में खास कोटिंग है, जहां कॉपर को नैनो पार्टिकल्स में कन्वर्ट करके इसे बनाया गया है. उन्होंने बताया कि नैनो पार्टिकल्स की वजह से दोनों साइड से प्रोटेक्शन है.दावा ये भी है कि ये मास्क दोनों तरफ से प्रॉटेक्टेड है, जिसकी वजह से यदि किसी संक्रमित से आपका सामना होता है तो भी आपको प्रभावित नहीं करेगा, वहीं अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति ने लगाया हुआ है तो कोविड के संक्रमित के सामने आने पर भी संक्रमण नहीं फैलेगा. यानी ये बेहद ही सुरक्षित है, इस मास्क के बारे में एक बात ये भी कि ये मास्क अब तक का सबसे सुरक्षित मास्क माना जा रहा है. हालांकि इस मास्क की कीमत साधारण मास्क से करीब दस गुना अधिक है. इसकी कीमतों पर नियंत्रण को भी कम्पनी ने कार्य शुरू कर दिया है. गौतरतलब है विवेक कोहली की कम्पनी स्पोर्टस आइटम बनाती है. विवेक कहते हैं कि इस मास्क को पेटेंट के लिए भी भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश का सबसे सुरक्षित मास्क इसे माना जा रहा है. फिलहाल इस खास मास्क को खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने का प्लान है. उसके बाद ऐसे लोगों को यह मास्क दिया जा सकता है जो कि कोरोना वारियर्स की श्रेणी में आते हैं.

पढ़ेंः बेहतर सुरक्षा के लिए जरूरी है मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.