ETV Bharat / bharat

सीएए विरोधी आंदोलन को पुनर्जीवित किया जाएगा : अखिल गोगोई - Anti-CAA movement

सिवसागर के विधायक अखिल गोगोई (Akhil Gogoi ) ने नगांव में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि असम में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ आंदोलन को पुनर्जीवित किया जाएगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

अखिल गोगोई
अखिल गोगोई
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:08 PM IST

गुवाहाटी : विधायक अखिल गोगोई (MLA Akhil Gogoi ) ने शुक्रवार को कहा कि असम में संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act ) (सीएए) के खिलाफ आंदोलन को पुनर्जीवित किया जाएगा.

नगांव में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गोगोई ने कहा कि जब वह जेल में बन्द थे तब आंदोलन के नेताओं ने राज्य के लोगों को धोखा दिया.

जेल से रिहा होने के एक दिन बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र शिवसागर जा रहे गोगोई ने कहा,'अब जब मैं बाहर आ गया हूं, तो मैं लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि सीएए विरोधी आंदोलन फिर शुरू होगा. किसी (अवैध) विदेशी को राज्य में रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'

दिसंबर 2019 में सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन में कथित भूमिका के कारण गोगोई को करीब 19 महीने जेल में रहना पड़ा. उन्होंने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव जेल में रहते हुए लड़ा और जीत हासिल की थी.

गोगोई ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार राज्य के लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा,'मैं राज्य विधानसभा में बड़े बांधों और टोल गेट का मुद्दा उठाउंगा. अगर सरकार समुचित प्रतिक्रिया देने में नाकाम रही तो हमें प्रदर्शन का रास्ता चुनना होगा.'

गुवाहाटी से करीब 400 किलोमीटर दूर शिवसागर के रास्ते में गोगोई को कई जगह रुकना पड़ा क्योंकि उनके समर्थक और स्थानीय लोग उनके स्वागत के लिये कतारबद्ध खड़े थे.

यह भी पढ़ें- अखिल गोगोई को एक मामले में एनआईए कोर्ट ने किया बरी

रायजोर दल के अध्यक्ष ने कहा,'जेल जा चुके मेरे जैसे व्यक्ति के लिए लोगों का यह प्यार साबित करता है कि मुझे गलत तरीके से बंद किया गया. भाजपा ने मुझे सलाखों के पीछे रखा और दूसरी बार जीत गई लेकिन यह फिर नहीं होगा. 2026 में एक नई सरकार बनाई जाएगी. आज से भाजपा हटाओ आंदोलन शुरू होता है.'

चुनाव जीतने के बाद गोगोई का यह पहला शिवसागर दौरा है.

(पीटीआई भाषा)

गुवाहाटी : विधायक अखिल गोगोई (MLA Akhil Gogoi ) ने शुक्रवार को कहा कि असम में संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act ) (सीएए) के खिलाफ आंदोलन को पुनर्जीवित किया जाएगा.

नगांव में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गोगोई ने कहा कि जब वह जेल में बन्द थे तब आंदोलन के नेताओं ने राज्य के लोगों को धोखा दिया.

जेल से रिहा होने के एक दिन बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र शिवसागर जा रहे गोगोई ने कहा,'अब जब मैं बाहर आ गया हूं, तो मैं लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि सीएए विरोधी आंदोलन फिर शुरू होगा. किसी (अवैध) विदेशी को राज्य में रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'

दिसंबर 2019 में सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन में कथित भूमिका के कारण गोगोई को करीब 19 महीने जेल में रहना पड़ा. उन्होंने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव जेल में रहते हुए लड़ा और जीत हासिल की थी.

गोगोई ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार राज्य के लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा,'मैं राज्य विधानसभा में बड़े बांधों और टोल गेट का मुद्दा उठाउंगा. अगर सरकार समुचित प्रतिक्रिया देने में नाकाम रही तो हमें प्रदर्शन का रास्ता चुनना होगा.'

गुवाहाटी से करीब 400 किलोमीटर दूर शिवसागर के रास्ते में गोगोई को कई जगह रुकना पड़ा क्योंकि उनके समर्थक और स्थानीय लोग उनके स्वागत के लिये कतारबद्ध खड़े थे.

यह भी पढ़ें- अखिल गोगोई को एक मामले में एनआईए कोर्ट ने किया बरी

रायजोर दल के अध्यक्ष ने कहा,'जेल जा चुके मेरे जैसे व्यक्ति के लिए लोगों का यह प्यार साबित करता है कि मुझे गलत तरीके से बंद किया गया. भाजपा ने मुझे सलाखों के पीछे रखा और दूसरी बार जीत गई लेकिन यह फिर नहीं होगा. 2026 में एक नई सरकार बनाई जाएगी. आज से भाजपा हटाओ आंदोलन शुरू होता है.'

चुनाव जीतने के बाद गोगोई का यह पहला शिवसागर दौरा है.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.