बेंगलुरु: बेंगलुरु में कुछ दिन पहले झुक गई पांच मंजिला आवासीय इमारत बृहस्पतिवार को ढह गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
कस्तूरी नगर में स्थित इमारत के कुछ दिन पहले झुक जाने के बाद इसमें रहने वाले लोगों और पड़ोसियों ने तत्काल यह जानकारी बृह्त बेंगलुरु महानगर पालिका को सूचना दी थी. खतरे को भांपते हुए महानगर पालिका के अधिकारियों ने इमारत को खाली कराया था. यह इमारत बृहस्पतिवार शाम को ढह गई.
बेलगावी जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया था जिससे उसमें रहने वाले एक परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद यह घटना सामने आई है.