ETV Bharat / bharat

जिनको हम अन्नदाता कह रहे थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए : संबित पात्रा - annadata turns out to be extremist

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए. पात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी कथित तौर पर तिरंगा झंडा फेंकते हुए देखा जा रहा है.

संबित पात्रा
संबित पात्रा
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:09 PM IST

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों का विरोध करे किसान संगठनों की टैक्टर परेड मंगलवार को हिंसात्मक हो गई. इसके बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिन्हें अब तक 'अन्नदाता' समझा जा रहा था वे आज 'उग्रवादी' निकले.

पात्रा ने ट्वीट कर कहा, 'जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए. अन्नदाताओं को बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!'

भाजपा प्रवक्ता ने इसके साथ ही एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी कथित तौर पर तिरंगा झंडा फेंकते हुए देखा जा रहा है.

दरअसल, वह जब पोल पर चढ़ रहा होता है तो उसे भीड़ में से एक व्यक्ति तिरंगा झंडा थमाता है, लेकिन वह उसे फेंक देता है और एक अन्य झंडा हाथ में ले लेता है. पात्रा ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'दुखद.'

चिराग पासवान ने हिंस की निंदा की
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के इस व्यवहार की निंदा की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस तरीके से उपद्रवी तत्वों द्वारा आंदोलन के आड़ में अपराध किया गया, वह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना करती है.'

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों का विरोध करे किसान संगठनों की टैक्टर परेड मंगलवार को हिंसात्मक हो गई. इसके बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिन्हें अब तक 'अन्नदाता' समझा जा रहा था वे आज 'उग्रवादी' निकले.

पात्रा ने ट्वीट कर कहा, 'जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए. अन्नदाताओं को बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!'

भाजपा प्रवक्ता ने इसके साथ ही एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी कथित तौर पर तिरंगा झंडा फेंकते हुए देखा जा रहा है.

दरअसल, वह जब पोल पर चढ़ रहा होता है तो उसे भीड़ में से एक व्यक्ति तिरंगा झंडा थमाता है, लेकिन वह उसे फेंक देता है और एक अन्य झंडा हाथ में ले लेता है. पात्रा ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'दुखद.'

चिराग पासवान ने हिंस की निंदा की
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के इस व्यवहार की निंदा की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस तरीके से उपद्रवी तत्वों द्वारा आंदोलन के आड़ में अपराध किया गया, वह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना करती है.'

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.