अहमदनगर (महाराष्ट्र) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. इसमें एम एस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने सहित उनकी मांगों को पूरा करने में केंद्र की विफलता के खिलाफ फिर से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
इससे पहले आठ दिसंबर को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे एक दिन के अनशन पर थे.
बता दें कि पिछले साल भी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कृषि वस्तुओं के लिए सी-टू प्लस पचास मूल्य, स्वामीनाथन आयोग के कार्यान्वयन, केंद्रीय कृषि मूल्य आयोग की स्वायत्तता की मांग के लिए आंदोलन का आह्वान किया था. जैसा कि आंदोलन को रोकने के लिए सरकार से तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा किए गए वादे का पालन नहीं किया था.
पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान
एक बार फिर अन्ना ने इन मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन का आह्वान किया है. अन्ना जल्द ही आंदोलन की तारीख और जगह की घोषणा करेंगे. इसी संदर्भ में वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र भेजा गया है.