पुंछ : बालाकोट सेक्टर के नियंत्रण रेखा से सटे गांव डब्बी की पशुशाला में आग लगने से 18 मवेशियों और 30 पक्षियों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पुंछ जिले की मेंढर तहसील के सीमावर्ती गांव डब्बी के निवासी मोहम्मद अनवर की पशुशाला से अचानक आग की लपटे देख आस पड़ोस रहने वालों ने उसे सूचना दी.
इस दौरान आग ने भीषण रूप ले लिया. आग की चपेट में आकर 16 बकरियां, एक गाय, एक बैल और तीस मुर्गे-मुर्गियां मर गए. एक बैल और एक घोड़ा गंभीर रूप से झुलस गए. आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा पशुओं की मौत दम घुटने से हुई है.
पढ़ें- दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आईईडी मिला
सुबह पशु चिकित्सा विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल मवेशियों का इलाज शुरू किया. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है.