ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सीबीआई से मांगी सुशांत सिंह मामले की रिपोर्ट

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को छह महीना बीत चुका है. उनके मौत की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी, लेकिन इस मामले में सीबीआई अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. ऐसे में आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई से जल्द से जल्द मामले में जांच रिपोर्ट को सामने लाने का आग्रह किया है.

Anil Deshmukh urged CBI to reveal if Sushant Singh Rajput death was suicide or murder
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सीबीआई से मांग सुशांत सिंह मामले की रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 6:11 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से आग्रह किया कि वह बताए कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी के कारण हुई थी या उनकी हत्या की गई थी.

देशमुख ने कहा कि सीबीआई को जल्द से जल्द मामले में जांच रिपोर्ट को सामने लाना चाहिए.

देखमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र और देश के लोग सीबीआई की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोग मुझसे मामले की स्थिति के बारे में पूछते हैं. मैं सीबीआई से यह प्रकट करने का अनुरोध करता हूं कि वह बताएं कि यह (अभिनेता की मौत) आत्महत्या थी या हत्या.'

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सीबीआई से मांग सुशांत सिंह मामले की रिपोर्ट

उन्होंने कहा, 'सीबीआई को मामला सौंपे पांच से छह महीने बीत चुके हैं. लिहाजा, एजेंसी को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए, ताकि साफ हो सके कि यह आत्महत्या थी या हत्या.'

बता दें कि राजपूत इस साल 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत मिले थे.

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने दुघर्टनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की थी और वे मामले की जांच कर रहे थे.

राजपूत के पिता ने अभिनेता को खुदकुशी के लिए उकसाने के लिए पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने 19 अगस्त को सीबीआई को सौंपने को सही ठहराया था.

अभिनेता के पिता ने प्राथमिकी में अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और अन्य पर राजपूत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

पढ़ें : तबीयत सुधरने के बाद रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर बोले- कुछ भी चिंताजनक नहीं

अक्टूबर में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक मेडिकल बोर्ड ने राजपूत की मौत का कारण हत्या नहीं बताया था, बल्कि इसे आत्महत्या बताया था.

नागपुर : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से आग्रह किया कि वह बताए कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी के कारण हुई थी या उनकी हत्या की गई थी.

देशमुख ने कहा कि सीबीआई को जल्द से जल्द मामले में जांच रिपोर्ट को सामने लाना चाहिए.

देखमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र और देश के लोग सीबीआई की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोग मुझसे मामले की स्थिति के बारे में पूछते हैं. मैं सीबीआई से यह प्रकट करने का अनुरोध करता हूं कि वह बताएं कि यह (अभिनेता की मौत) आत्महत्या थी या हत्या.'

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सीबीआई से मांग सुशांत सिंह मामले की रिपोर्ट

उन्होंने कहा, 'सीबीआई को मामला सौंपे पांच से छह महीने बीत चुके हैं. लिहाजा, एजेंसी को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए, ताकि साफ हो सके कि यह आत्महत्या थी या हत्या.'

बता दें कि राजपूत इस साल 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत मिले थे.

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने दुघर्टनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की थी और वे मामले की जांच कर रहे थे.

राजपूत के पिता ने अभिनेता को खुदकुशी के लिए उकसाने के लिए पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने 19 अगस्त को सीबीआई को सौंपने को सही ठहराया था.

अभिनेता के पिता ने प्राथमिकी में अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और अन्य पर राजपूत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

पढ़ें : तबीयत सुधरने के बाद रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर बोले- कुछ भी चिंताजनक नहीं

अक्टूबर में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक मेडिकल बोर्ड ने राजपूत की मौत का कारण हत्या नहीं बताया था, बल्कि इसे आत्महत्या बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.