अमरावती (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में आंगनबाड़ी शिक्षिका का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अंतिम संस्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि आंगनबाड़ी शिक्षिका के परिजनों ने उनका दाह संस्कार करने से मना कर दिया था.
कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम के बुट्टईपेट में उक्त घटना हुई. उल्लिंगपालेम में आंगनबाड़ी शिक्षिका के पद पर कार्यरत सौजन्या की कैंसर बीमारी के चलते मौत हो गई. हालांकि वह किराए के मकान में रहती थी. वहीं मकान मालिक ने सौजन्या की मौत के बाद शव को घर से बाहर कब्रिस्तान में ले जाने के लिए कहा. वहीं मृतका के परिजनों के दाह संस्कार करने के लिए आगे नहीं आए. यहां तक कि उसका पति भी उसे आखिरी बार देखने नहीं आया. मामले की जानकारी मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आगे आईं और पारंपरिक रूप से दाह संस्कार किया.
मृतका सौजन्या कैंसर से पीड़ित थीं और कुछ समय पहले पति के घर से चले जाने के बाद वह अपनी मां के साथ रह रही थीं. उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की थी.
ये भी पढ़ें - MP : दलित को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट का इस्तेमाल करने से रोका गया