मछलीपट्टनम : आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई राज्यों में 121 चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि वह चोरी का माल कब्रिस्तान में छिपाता था (Steals property and hides it in graveyards).
एसपी जोशुआ (SP Joshua) ने बुधवार को कृष्णा जिला पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा किया. आरोपी की पहचान छतरई मंडल के गांव चित्तपुर निवासी तिरुवीथुला सुरेंद्र उर्फ सूर्या के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक वह बंद घरों को निशाना बनाता था. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्यों में कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
पिछले महीने की 28 तारीख को चल्लापल्ली इस्लामनगर में एक बंद घर में सेंधमारी की घटना हुई थी. पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की. इसी मामले में पुलिस ने सूर्या को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद बाकी घटनाओं का भी खुलासा हुआ. एक मामले में सूर्या को तेलंगाना की खम्मम जिला पुलिस भी पीडी अधिनियम के तहत हिरासत में ले चुकी है, जिसके बाद उसने वारंगल जेल में अपनी सजा काट थी. पिछले महीने की 17 तारीख को उसकी रिहाई के बाद, यह पुष्टि हुई कि उसने 20 दिनों के भीतर गुडीवाडा, जंगारेड्डीगुडेम, पूर्वी गोदावरी जिले कोववुरु, राजनगरम और खम्मम में चोरी की है.
पुलिस के मुताबिक शातिर किस्म के चोर सूर्या को कब्रिस्तानों में रहना और घरों में सेंध लगाना पसंद है. वह कभी भी सेल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग नहीं करता है. वह दस्ताने पहनकर सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन हटा देता है. चोरी के बाद वह संपत्ति को कब्रिस्तान में ही छिपा देता है और जरूरत पड़ने तक वहीं रखता है. विशेष टीमों ने सूर्या के खम्मम जेल से रिहा होने के बाद सात जगहों से चोरी किए गए गहने, बाइक और 20 लाख रुपये की नकदी बरामद की है.