अमरावती : चार्जिंग के दौरान लैपटॉप पर काम करना सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले में सामने आया है, जब चार्जिंग के दौरान लैपलॉप पर काम कर रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दरअसल काम करते समय लैपटॉप की बैटरी में अचानक से तेज धमाके के साथ आग लग गई. घायल महिला की पहचान सुमति के रूप में हुई है.
सुमति एक कंपनी में सॉफ्टवेयर कर्मचारी है. वह इन दिनों वर्क फॉम होम कर रही है. इसी के तहत सोमवार सुबह लैपटॉप चार्ज करने के दौरान उस पर काम कर रही थी. अचानक लैपटॉप जोरदार धमाके के साथ फट गया. तेज आवाज सुन परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे तो सुमति घायल पड़ी थी, जबकि कमरे में आग लग चुकी थी. आनन-फानन में सुमति को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें- ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन फटने से छात्र घायल
पढ़ें- तेज धमाके के साथ फटा कान में लगा Bluetooth Earphone.... रहें सावधान
पढ़ें- मोबाइल बैटरी फटने से छात्र की मौत, जानें कितना खतरनाक है बच्चों का सेलफोन चलाना