ETV Bharat / bharat

अजब-गजब : जुड़वा बहनों को दसवीं की परीक्षा में मिले समान अंक, नहीं रहा खुशी का ठिकाना - आंध्र प्रदेश जुड़वा बहनों के अंक

आंध्र प्रदेश में हाल ही में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. वहीं, दसवीं परीक्षा पास करने वाली जुड़वा बहनों के अंक देखकर लोग आश्चर्य है.

अजब-गजब
अजब-गजब
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:34 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में हाल ही में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. कई बच्चों ने अच्छे अंक रखे हैं तो वहीं, एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पलनाडु जिले की जुड़वा बहनें समान अंक के साथ पास हुए हैं. ये दोनों बहनें शावल्यपुरम मंडल के करुमंची की स्वप्ना और स्वाति हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं.

उन्होंने करुमंची जिला परिषद हाईस्कूल में दसवीं परीक्षा दी थी. जिसका रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद उनके अंक सामने आए और समान अंक पाकर दोनों की खुशी का ठिकाना भी नहीं रहा. बचपन से दोनों बहनें एक-दूसरे की हमशक्ल होने की वजह से दोस्तों को भ्रमित करती आई हैं. लेकिन दसवीं की परीक्षा के परिणाम से पूरा गांव आश्चर्य है. स्वप्ना और स्वाति को 600 में से 578 अंक मिले हैं.

गौरतलब है कि स्वप्ना और स्वाति के पिता की छह साल पहले मौत हो गई थी. मां कृष्णकुमारी ने उन्हें खूब पढ़ाया है. सिलाई मशीन से होने वाली कमाई से बच्चों की पढ़ाई से लेकर सारे खर्च वह वहन करती हैं. कृष्णकुमारी का कहना है कि यह संयोग ही है कि शिक्षा में प्रतिस्पर्धा करने वाली स्वप्ना और स्वाति दोनों को समान अंक मिले हैं. वहीं, स्वप्ना और स्वाति भी इस सफलता के लिए अपनी मां को श्रेय देती हैं. उन्होंने कहा कि अपनी मां की कड़ी मेहनत को कभी नहीं भूलेंगी और वे कड़ी मेहनत कर अच्छी नौकरी करेंगी.

अमरावती : आंध्र प्रदेश में हाल ही में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. कई बच्चों ने अच्छे अंक रखे हैं तो वहीं, एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पलनाडु जिले की जुड़वा बहनें समान अंक के साथ पास हुए हैं. ये दोनों बहनें शावल्यपुरम मंडल के करुमंची की स्वप्ना और स्वाति हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं.

उन्होंने करुमंची जिला परिषद हाईस्कूल में दसवीं परीक्षा दी थी. जिसका रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद उनके अंक सामने आए और समान अंक पाकर दोनों की खुशी का ठिकाना भी नहीं रहा. बचपन से दोनों बहनें एक-दूसरे की हमशक्ल होने की वजह से दोस्तों को भ्रमित करती आई हैं. लेकिन दसवीं की परीक्षा के परिणाम से पूरा गांव आश्चर्य है. स्वप्ना और स्वाति को 600 में से 578 अंक मिले हैं.

गौरतलब है कि स्वप्ना और स्वाति के पिता की छह साल पहले मौत हो गई थी. मां कृष्णकुमारी ने उन्हें खूब पढ़ाया है. सिलाई मशीन से होने वाली कमाई से बच्चों की पढ़ाई से लेकर सारे खर्च वह वहन करती हैं. कृष्णकुमारी का कहना है कि यह संयोग ही है कि शिक्षा में प्रतिस्पर्धा करने वाली स्वप्ना और स्वाति दोनों को समान अंक मिले हैं. वहीं, स्वप्ना और स्वाति भी इस सफलता के लिए अपनी मां को श्रेय देती हैं. उन्होंने कहा कि अपनी मां की कड़ी मेहनत को कभी नहीं भूलेंगी और वे कड़ी मेहनत कर अच्छी नौकरी करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.