ETV Bharat / bharat

Mothers Day 2022 : करोड़ों की लागत से मां के लिए मंदिर बनवा रहे 'श्रवण कुमार' - अम्मा मंदिर आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के रहने वाले सनापाला श्रवण कुमार अपनी दिवंगत मां के लिए करोड़ों की लागत से मंदिर बनवा रहे हैं. इस रियल एस्टेट कारोबारी का मां के प्रति लगाव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी..

amma temple andhra pradesh
अम्मा मंदिर आंध्र प्रदेश
author img

By

Published : May 8, 2022, 6:17 PM IST

आंध्र प्रदेश : रामायण में श्रवण कुमार का वर्णन मिलता है जिन्होंने मातृ-पितृ भक्ति का परिचय देते हुए उन्हें कांवड़ में बिठाकर तीर्थ यात्रा कराई थी. आज समय भले ही बदल गया हो, लेकिन मातृ भक्ति में कहीं से कमी नहीं आई है. इसी बात उदाहरण पेश करते हुए नजर आ रहे हैं आंध्र प्रदेश के सनापाला श्रवण कुमार. श्रीकाकुलम जिले में इमिग्रेशन जोन चिमलवालासा के रहने वाले श्रवण कुमार यहां करोड़ों रुपये की लागत से अम्मा मंदिर बनवा रहे हैं.

सनापाला श्रवण कुमार की मां अनुसुयादेवी अध्यापिका थीं. श्रवण कुमार के पहले उन्हें जुड़वा बच्चे हुए, लेकिन दोनों की ही बीमारी के कारण जन्म के कुछ ही समय बाद मृत्यु हो गई. इसलिए उनकी अनुसुयादेवी ने उन्हें बड़े लाड प्यार से पाला. लेकिन साल 2008 में उनका देहांत हो गया. हैदराबाद में एक रियल एस्टेट कारोबारी के रूप में स्थापित हो चुके श्रवण कुमार ने इसके बाद साल मार्च 2019 में मां के लिए एक 'अम्मा मंदिर' का निर्माण करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से मदर्स डे काे बनाया खास

श्रवण कुमार ने इसके लिए यादाद्री में लक्ष्मीनरसिंहस्वामी मंदिर के निर्माण कार्य के संस्थापक चिरंजीवी के साथ चिमलवालासा में अम्मा मंदिर बनाने के लिए सुझाव एवं सलाह भी ली. बनकर तैयार होने के बाद पूरी दुनिया में यह अपनी तरह का मंदिर होगा जो कि एक मां को समर्पित होगा. पूरी तरह से काले पत्थर से बनाया जा रहा यह अम्मा मंदिर अगले दो सालों में बनकर तैयार हो जाएगा.

आंध्र प्रदेश : रामायण में श्रवण कुमार का वर्णन मिलता है जिन्होंने मातृ-पितृ भक्ति का परिचय देते हुए उन्हें कांवड़ में बिठाकर तीर्थ यात्रा कराई थी. आज समय भले ही बदल गया हो, लेकिन मातृ भक्ति में कहीं से कमी नहीं आई है. इसी बात उदाहरण पेश करते हुए नजर आ रहे हैं आंध्र प्रदेश के सनापाला श्रवण कुमार. श्रीकाकुलम जिले में इमिग्रेशन जोन चिमलवालासा के रहने वाले श्रवण कुमार यहां करोड़ों रुपये की लागत से अम्मा मंदिर बनवा रहे हैं.

सनापाला श्रवण कुमार की मां अनुसुयादेवी अध्यापिका थीं. श्रवण कुमार के पहले उन्हें जुड़वा बच्चे हुए, लेकिन दोनों की ही बीमारी के कारण जन्म के कुछ ही समय बाद मृत्यु हो गई. इसलिए उनकी अनुसुयादेवी ने उन्हें बड़े लाड प्यार से पाला. लेकिन साल 2008 में उनका देहांत हो गया. हैदराबाद में एक रियल एस्टेट कारोबारी के रूप में स्थापित हो चुके श्रवण कुमार ने इसके बाद साल मार्च 2019 में मां के लिए एक 'अम्मा मंदिर' का निर्माण करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से मदर्स डे काे बनाया खास

श्रवण कुमार ने इसके लिए यादाद्री में लक्ष्मीनरसिंहस्वामी मंदिर के निर्माण कार्य के संस्थापक चिरंजीवी के साथ चिमलवालासा में अम्मा मंदिर बनाने के लिए सुझाव एवं सलाह भी ली. बनकर तैयार होने के बाद पूरी दुनिया में यह अपनी तरह का मंदिर होगा जो कि एक मां को समर्पित होगा. पूरी तरह से काले पत्थर से बनाया जा रहा यह अम्मा मंदिर अगले दो सालों में बनकर तैयार हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.