ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में बाढ़ से अब तक 20 की मौत, 100 से ज्यादा लोग लापता

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते रायलसीमा के तीन जिलों और एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई है.

आंध्र प्रदेश में बाढ़
आंध्र प्रदेश में बाढ़
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 12:40 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा होने से भयंकर तबाही हुई है. भारी बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. अप्रिय घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि सौ से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं के कर्मी बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं. कडप्पा और तिरुपति में आज स्कूल-कॉलेज बंद हैं.

आंध्र प्रदेश में बाढ़ से अब तक 20 की मौत

रिपोर्ट के अनुसार, कडप्पा में 12 और रायलसीमा क्षेत्र के अनंतपुर जिले में आठ व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को हवाई सर्वेक्षण किया और कडप्पा, चित्तूर व नेल्लोर जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं राज्य को सभी सहायता पहुंचाने का वादा किया.

भारिश के बाद उफनती नदियों एवं नहरों से कई जिलों में बाढ़ आ गई है, कुछ स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं और जनजीवन पटरी से उतर गया है. बाढ़ में मवेशी भी बह गए हैं. जानकारी के अनुसार, कडप्पा जिले में 12 लोग अब भी लापता हैं.

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश-बाढ़ का कहर

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश से चित्तूर और कडप्पा में कई वर्षों की सबसे भयानक बाढ़ आई. राष्ट्रीय आपदा मोचन दल और राज्य आपदा मोचन बल के दल बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हैं.

सीएम जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को बारिश से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी और उन्हें राहत एवं बचाव उपाय करने का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में इमारतों के गिरने से तीन की मौत, कई लोग मलबे में दबे

अमरावती : आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा होने से भयंकर तबाही हुई है. भारी बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. अप्रिय घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि सौ से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं के कर्मी बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं. कडप्पा और तिरुपति में आज स्कूल-कॉलेज बंद हैं.

आंध्र प्रदेश में बाढ़ से अब तक 20 की मौत

रिपोर्ट के अनुसार, कडप्पा में 12 और रायलसीमा क्षेत्र के अनंतपुर जिले में आठ व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को हवाई सर्वेक्षण किया और कडप्पा, चित्तूर व नेल्लोर जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं राज्य को सभी सहायता पहुंचाने का वादा किया.

भारिश के बाद उफनती नदियों एवं नहरों से कई जिलों में बाढ़ आ गई है, कुछ स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं और जनजीवन पटरी से उतर गया है. बाढ़ में मवेशी भी बह गए हैं. जानकारी के अनुसार, कडप्पा जिले में 12 लोग अब भी लापता हैं.

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश-बाढ़ का कहर

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश से चित्तूर और कडप्पा में कई वर्षों की सबसे भयानक बाढ़ आई. राष्ट्रीय आपदा मोचन दल और राज्य आपदा मोचन बल के दल बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हैं.

सीएम जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को बारिश से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी और उन्हें राहत एवं बचाव उपाय करने का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में इमारतों के गिरने से तीन की मौत, कई लोग मलबे में दबे

Last Updated : Nov 20, 2021, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.